डिंडौरी। मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले में एक दर्दनाक घटना हुई| शहपुरा थानांतर्गत ग्राम रयपुरा के आमाटोला में एक घर के पीछे रखे घास के ढेर में आग लग गई, जिससे वहां खेल रहे दो बच्चे आग की चपेट में आ गए और ज़िंदा जल गए| दुर्भाग्य यह रहा कि आग को घर की ओर बढ़ते देख लोग आग बुझाने के प्रयास में जुटे रहे ओर घर के पीछे किसी का ध्यान ही नहीं गया ओर दोनों मासूम की आग की चपेट में आने से मौत हो गई| दोनों बालकों के शवों का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा गया। घटना के बाद गांव् में मातम का माहौल है।
जानकारी के मुताबिक, बुधवार की दोपहर लगभग 3 बजे आमाटोला निवासी रवि सिंह के घर के पीछे रखे घास में आग लग गई| जिसकी चपेट में आने से रवि सिंह का चार वर्षीय बेटा वासू और पड़ोस के ही विनोद मरावी के 5 वर्षीय बेटे पंकज की आग में चपेट में आने से मौत हो गई| दोनों बच्चे घर के पीछे खेल रहे थे| तभी अलग-अलग हिस्सों में रखे हुए घास में अचानक आग लग गई| आग धीरे धीर घर तक पहुँच गई, जिसको देखते ही आसपास के सभी ग्रामीण घर में लगी आग को बुझाने के प्रयास में जुट गए। बताया गया कि पीछे किसी का ध्यान नहीं गया और दोनों मासूम जल गए। फायर ब्रिगेड पहुंचने के बाद जब आग बुझाने का प्रयास किया गया तो एक साथ दोनों बालकों का शव मिलने से ग़मगीन माहौल हो गया।
घटना स्थल पर ही दोनों बालकों के शवों का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा गया। घटना के बाद गांव् में मातम का माहौल है। दोनों बालकों का शरीर बुरी तरह से जल चुका था। आग कैसे लगी यह अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है। इस घटना से क्षेत्र में गम का माहौल है| मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा बनाकर जांच शुरू कर दी है|