“देशभक्ति जन सेवा स्लोगन” को चरितार्थ कर रहे पुलिस के जवान

डिंडोरी| प्रकाश मिश्रा| कोरोना वायरस से बचाव और सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए यूं तो मध्यप्रदेश पुलिस प्रशासन कमर कसकर मुस्तैदी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहा है| लेकिन पुलिसिया ड्यूटी के साथ-साथ समाज सेवा का जज्बा पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों में देखने को मिल रहा है वह सराहनीय है। पुलिस विभाग के इन जांबाज योद्धाओं के द्वारा निभाई जा रही दोहरी भूमिका ने पुलिस के स्लोगन देशभक्ति और जन सेवा को पूर्णतः चरितार्थ करता हुआ दिखाई दे रहा है।

बता दें कि डिण्डोरी जिला पुलिस के द्वारा जहां समाजसेवी संस्थाओं के साथ जुड़कर हजारों जरूरतमंदों को राशन और भोजन पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है ,वही दूरदराज से आए मजदूरों को स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए साधन भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं । इसी कड़ी में शुक्रवार की सुबह अपनी पॉइंट ड्यूटी पर तैनात नर्मदा पुल के पास हेड कांस्टेबल अशोक कुमार और उनके साथी पुलिसकर्मियों ने बड़ी संख्या में जरूरतमंदों को अनाज का वितरण किया ।कहा जाता है कि मन में यदि सेवा का भाव हो तो ड्यूटी चाहे किसी भी रुप में हो जनसेवा में बाधक नहीं बनती।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News