Dindori – Youth’s Suicide : डिंडोरी कोतवाली अंतर्गत एक बड़ा मामला सामने आया जहां हत्या के संदेही ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या कर ली। दरअसल ग्राम घानामार थाना तहसील जिला डिंडोरी में 18,19 फरवरी की रात बुर्जुग दंपत्ति की नृशंस हत्या कर दी गई थी और इसकी जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया था।
मृतक के परिजनों का आरोप प्रताड़ित किया SIT ने
एसआईटी की टीम हत्याकांड की जांच कर रही थी और उसने संदेह के आधार पर ग्राम के ही कुछ लोगों को संदेह के आधार पर थाना लाया गया था। परिजनों की माने तो पुलिस मामले की जांच करने के लिए संदेह के तौर पर विष्णु को उठाकर ले गई थी जिसके बाद लगातार उस पर दबाव बनाया जा रहा था और प्रताड़ित किया जा रहा था जिसके चलते पुलिस प्रताड़ना से तंग आकर विष्णु ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के परिजनों की शिकायत को संज्ञान में लेते हुए क्षेत्रीय विधायक ओमकार सिंह मरकाम ने पूरे मामले की जांच निष्पक्षता से किए जाने की मांग की है साथ ही उन्होंने पुलिस व्यवस्था पर भी सवाल उठाए हैं। परिजनों की मांग एवं जन प्रतिनिधियों के दबाव को देखते हुए पुलिस अधीक्षक संजय सिंह ने संबंधित एसआईटी के सहायक उपनिरीक्षक राकेश यादव एवं सहायक निरीक्षक बालमुकुंद चौरसिया को कार्य में लापरवाही के चलते निलंबित कर दिया है
ओमकार सिंह मरकाम क्षेत्रीय विधायक डिंडोरी
डिंडोरी से प्रकाश मिश्रा की रिपोर्ट