MP Breaking News

Welcome

Fri, Dec 5, 2025

रक्षाबंधन से पहले लाड़ली बहनों को मिलेगा तोहफा, आज जारी होगी 27वीं किस्त, इस बार खाते में आएंगे 1500 रूपए

Written by:Pooja Khodani
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ से रक्षाबंधन के मौके पर लाडली बहनों को 250 रुपए अतिरिक्त राशि के उपहार के साथ योजना की 27वीं किस्त जारी करेंगे।
रक्षाबंधन से पहले लाड़ली बहनों को मिलेगा तोहफा, आज जारी होगी 27वीं किस्त, इस बार खाते में आएंगे 1500 रूपए

Ladli Behna Yojana 2025 : मध्य प्रदेश की महिलाओं को रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ से रक्षाबंधन का शगुन देंगे। इस बार लाड़ली बहनों को 1250 रुपए की नियमित मासिक किस्त के साथ-साथ 250 रुपए अतिरिक्त राशि उपहार स्वरूप भी मिलेगी। आज यह राशि खातों में ट्रांसफर की जाएगी। 9 अगस्त को रक्षाबंधन है ऐसे में इससे पहले मोहन सरकार द्वारा योजना की 27वीं किस्त जारी की जा रही है। इसके साथ ही 28 लाख से अधिक बहनों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत सिलेंडर रिफिलिंग के लिए भी राशि अंतरित की जाएगी।

आज मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा 1.26 करोड़ बहनों के खातों में ₹1859 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे। यह पूरी राशि मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा सिंगल क्लिक के जरिए अंतरण की जाएगी। बता दें कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना को 2023 में शुरू किया गया था। इसका मूल उद्देश्य महिलाओं का आर्थिक सशक्तिकरण, उनके स्वास्थ्य और पोषण स्तर में सुधार और पारिवारिक निर्णयों में उनकी भूमिका को मजबूत करना है।

आज के कार्यक्रम पर डालें नजर

जानकारी दे दें कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की पात्र महिलाओं को प्रतिमाह 1250 रूपये की आर्थिक मदद दी जाती है।
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में वित्त वर्ष 2025-26 में जुलाई 2025 तक 6198.88 करोड़ की राशि का ख़र्च की गई है।
वहीं इसके अलावा आज 28 लाख से अधिक बहनों को 43.90 करोड़ रूपये की सहायता दी जाएगी। यह सहायता प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत सिलेंडर रिफिलिंग के लिए दी जाएगी।
बता दें कि गैस सिलेण्डर रिफिलिंग के लिये 43.90 करोड़ रूपये की सहायता राशि भी मुख्यमंत्री सिंगल क्लिक से जरिए ही अंतरण करेंगे।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री डॉ. यादव नरसिंहगढ़ में होने वाले रोड-शो में भी शामिल होंगे।

लाड़ली बहना योजना के ये अपात्र

महिलाएं, खुद या उनके परिवार में कोई टैक्सपेयर नहीं होना चाहिए ।परिवार की सालाना आय 2.5 लाख रुपये होना चाहिए।
जिनके या उनके परिवार के कोई सदस्य इनकम टैक्स देते हैं।जिनके परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी में है (स्थायी, संविदा या पेंशन पाने वाला)।
अगर संयुक्त परिवार है तो 5 एकड़ से ज्यादा जमीन न हो, परिवार में कोई भी व्यक्ति सरकारी नौकरी न करता हो।घर पर ट्रैक्टर, चारपहिया वाहन न हो।
जो खुद किसी और सरकारी योजना से हर महीने 1250 रुपये या उससे ज्यादा की राशि पा रही हैं जिनके परिवार में कोई वर्तमान या पूर्व सांसद या विधायक हो।
जिनके परिवार का कोई सदस्य सरकारी बोर्ड, निगम, मण्डल आदि का अध्यक्ष, संचालक या सदस्य हो।जिनके परिवार में कोई स्थानीय निकाय का चुना हुआ जनप्रतिनिधि हो (पंच और उपसरपंच को छोड़कर)।
जिनके परिवार के पास कुल 5 एकड़ से ज्यादा खेती की जमीन हो।जिनके परिवार के नाम पर कोई चार पहिया वाहन (ट्रैक्टर को छोड़कर) रजिस्टर्ड हो।

लाभार्थी सूची में ऐसे चेक करें अपना नाम

लाड़ली बहना की आधिकारिक वेबसाइट https://cmladlibahna.mp.gov.in/ पर जाएं।
वेबसाइट के मुख्य पृष्ठ पर “आवेदन एवं भुगतान की स्थिति” वाले विकल्प पर
क्लिक करें।
दूसरे पृष्ठ पर पहुंचने के बाद, अपना आवेदन नंबर या सदस्य समग्र क्रमांक दर्ज करें।
कैप्चा कोड सबमिट करने के बाद, मोबाइल पर एक ओटीपी भेजा जाएगा।
मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करें और वेरिफाई करें।
ओटीपी वेरिफाई करने के बाद “सर्च” विकल्प पर क्लिक करें और आपका भुगतान स्थिति खुल जाएगी।