Indore crime News : मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के महिला थाने में महाराष्ट्र के नागपुर में रहने वाले एक युवक के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज करवाया गया है। बताया जा रहा है कि इंदौर की रहने वाली युवती को नागपुर के रहने वाले भावेश यानी उसके पति के द्वारा 25 लाख रुपए का दहेज मांगा गया था। दहेज नहीं देने पर उसके साथ शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना भी की गई।
जिससे परेशान होकर युवती ने इंदौर महिला थाने में मुकदमा दर्ज करवाया। पहले तो इस मामले को लेकर महिला थाना के प्रभारी द्वारा जांच पड़ताल की गई। वहीं काउंसलिंग के लिए पीड़िता के पति को भी बुलाया गया। लेकिन पीड़िता के पति ने किसी भी तरह की कोई मदद नहीं की, जिसके बाद इस मामले को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया।
ये है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, यह मुकदमा महाराष्ट्र के नागपुर में रहने वाले भावेश और उसके परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ दहेज की मांग करने और शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना करने को लेकर करवाया गया है। इस मामले को लेकर महिला थाने के जांच अधिकारी द्वारा बताया गया है कि पीड़िता का ससुराल नागपुर में है। वह अपने पति के साथ शादी के बाद नागपुर चली गई थी। लेकिन वहां जाने के बाद उसे दहेज के लिए काफी ज्यादा परेशान किया जाने लगा।
रोजाना ताने दिए जाने लगे धीरे-धीरे दहेज की डिमांड बढ़ती चली गई। ससुराल वालों ने 25 लाख रुपए दहेज के लिए मांगे। ऐसे में युवती ने पैसे नहीं दिए तो उसके साथ शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना ससुराल वालों के द्वारा की गई। जिससे पीड़ित होकर युवती इंदौर अपने मायके चली आई। पीड़िता ने इंदौर महिला थाने में अपने पति के साथ सास, ससुर और अन्य सदस्यों के खिलाफ महिला थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। अब पुलिस इस मामले को लेकर जांच कर रही है। वहीं पति के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट