ग्वालियर, अतुल सक्सेना। कर्मचारी राज्य बीमा चिकित्सालय से आज तीन वरिष्ठ चिकित्सक सेवानिवृत हो गए। उन्हें विदाई देने पहुंचे प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने शॉल श्रीफल और पुष्पहारों से उनका सम्मान किया और कहा कि आपने अपना एक लम्बा जीवन श्रमिकों की सेवा करते हुए निकाला है। अगर आपकी इच्छा हो तो में शासन स्तर पर प्रयास करू कि आप पुनः अपनी सेवायें दे सकें।
कर्मचारी राज्य बीमा चिकित्सालय परिसर में आयोजित विदाई समारोह में डॉ. आलोक पाठक मेडिकल स्पेशलिस्ट, डॉ. शैलेन्द्र नागौरी उप-संचालक और डॉ. एम.सी जैन नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ के सेवानिवृत होने पर प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक प्रद्युम्न सिंह तोमर ने डॉक्टर्स को शॉल-श्रीफल से सम्मानित कर सम्मानपूर्वक विदाई दी। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए ऊर्जा मंत्री ने कहा कि आप सेवानिवृत होने के बाद भी करें मानव सेवा, मानव सेवा से बडा कोई पुण्य का कार्य नही है। सेवा का जो अवसर आपको मिला है वह हर किसी को नहीं मिल सकता। कभी भी मन से की गई सेवा व्यर्थ नहीं जाती है, आपकी सेवा का ही प्रतिफल है कि आज इस अस्पताल को आईएसओ का अवार्ड मिला।
ऊर्जा मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि आपने अपना एक लम्बा जीवन श्रमिकों की सेवा करते हुए निकाला है। अगर आपकी इच्छा हो तो में शासन स्तर पर प्रयास करूँ कि आप पुनः अपनी सेवायें दे सकें। उन्होने कहा कि डॉक्टर भगवान का दूसरा रूप होता है, आपके पास श्रमिक विशेष परिस्थितियों में ही इलाज के लिए आता है। ऊर्जा मंत्री ने वहां मौजूद अस्पताल स्टाफ से कहा कि इन डॉक्टर्स के सेवानिवृत होने के बाद इस अस्पताल में इनकी कमी नहीं खलनी चाहिए। मेरा सभी डॉक्टर व स्टाफ से भी अनुरोध है कि यहां आने वाले प्रत्येक मरीज को बेहतर इलाज मिले।
ये भी पढ़ें – रंगारंग कार्यक्रम में सीमा सुरक्षा बल ने रोपे हजारों पौधे, किया ये आह्वान
इस अवसर पर सेवानिवृत होने वाले डॉक्टर आलोक पाठक ने कहा कि मैने अपनी 40 वर्ष श्रमिकों की सेवा में बिताये हैं, ये पल हमेशा याद रहेगें। डॉ. शैलेन्द्र नागौरी ने कहा कि अस्पताल में आने वाले प्रत्येक मरीज की हर संभव मदद कर उनको उचित इलाज दिलवाया। डॉ. एमसी जैन ने कहा कि सभी के सहयोग से में अस्पताल परिसर में श्रमिकों का इलाज कर पाया।