Jabalpur : दीपावली पर सिर्फ दो घंटे ही फोड़े जा सकेंगे पटाखे, ऑनलाइन बिक्री भी प्रतिबंधित

Published on -
jabalpur

जबलपुर, डेस्क रिपोर्ट। दिवाली (Diwali) का त्यौहार आ रहा है। ऐसे में अभी से ही मार्केट में काफी ज्यादा रौनक देखने को मिल रही है। कई लोगों ने खरीदारी करना भी शुरू कर दी है। वहीं कुछ लोग अभी से ही पटाखे खरीदने लग गए है। लेकिन कई शहरों में पटाखे फोड़ने पर रोक लगा दी है तो कही पर कुछ टाइम के लिए ही लोगों को पटाखे फोड़ने की मोहलत दी गई है। अभी हाल ही में जबलपुर (Jabalpur) कलेक्टर ने भी इसको लेकर आदेश जारी किया है। ये आदेश पटाखों को लेकर प्रतिबंधात्मक के है।

इन रसायनों वाले पटाखों पर पूर्णत रोक –

दरअसल, सर्वोच्च न्यायालय और राष्ट्रीय हरित अभिकरण के निर्देश के बाद मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय जबलपुर से सामने आई वायु गुणवत्ता रिपोर्ट को देखते हुए डा. इलैयाराजा टी ने दिवाली के दिन फोड़े जाने वाले पटाखों को लेकर आदेश जारी किए है। जानकारी के मुताबिक, जारी किए गए आदेश में बेरियम साल्ट, एंटीमनी, लिथियम, मर्करी, आर्सेनिक, लेड एवं स्ट्रोटियम क्रोमेट जैसे खतरनाक रसायनों ने बने हुए पटाखों के फोड़ने के साथ क्रय-विक्रय, भंडारण पर प्रतिबंधित लगाया गया है। साथ ही तेज आवाज और 125 डेसीबल से ज्यादा तीव्रता वाले पटाखों पर भी प्रतिबंधित लगा दिया गया है।

सिंगर उदित नारायण की हालत गंभीर, आया हार्ट अटैक! जानें क्या है सच्चाई

इन क्षेत्रों में 100 मिटेर तक नहीं फोड़ सकते पटाखे –

जारी आदेश में ये भी बताया गया है कि ई-कामर्स कंपनियों के साथ निजी व्यक्तियों द्वारा ऑनलाइन पटाखों की बिक्री और बिना लइसेंस के बिक्री पर भी पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। इसके अलावा अस्पताल, स्वास्थ्य केंद्र,नर्सिंग होम, शिक्षण संस्थान, न्यायालयों, धार्मिक स्थल जैसे क्षेत्रों में भी पटाखे नहीं फोड़े जा सकते हैं। इस पर भी पूर्णत रोक लगा दी गई है। करीब 100 मिटेर तक इन क्षेत्रों में पटाखे नहीं फोड़ सकते हैं अगर फोड़े गए तो उस पर कार्यवाई की जाएगी।

सिर्फ इतने घंटे ही फोड़ सकेंगे पटाखे –

आपको बता दे, दिवाली वाले दिन जबलपुर में लोग सिर्फ 2 घंटे ही पटाखे फोड़ सकेंगे। उसके बाद या उससे पहले फोड़ने पर कार्यवाई की जाएगी। आदेश में इसको लेकर कहा गया है कि आठ बजे से पहले और दस बजे के बाद पटाखे फोड़ने की अनुमति नहीं रहेगी। ये आदेश सभी जिले के लिए लागू किया गया है। उल्लंघन करने वालों के खिलाफ विस्फोटक नियमों तथा भारतीय दंड विधान की धारा 188 के चलते कार्यवाई की जाएगी।


About Author

Ayushi Jain

मुझे यह कहने की ज़रूरत नहीं है कि अपने आसपास की चीज़ों, घटनाओं और लोगों के बारे में ताज़ा जानकारी रखना मनुष्य का सहज स्वभाव है। उसमें जिज्ञासा का भाव बहुत प्रबल होता है। यही जिज्ञासा समाचार और व्यापक अर्थ में पत्रकारिता का मूल तत्त्व है। मुझे गर्व है मैं एक पत्रकार हूं।मैं पत्रकारिता में 4 वर्षों से सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया तक का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कंटेंट राइटिंग, कंटेंट क्यूरेशन, और कॉपी टाइपिंग में कुशल हूं। मैं वास्तविक समय की खबरों को कवर करने और उन्हें प्रस्तुत करने में उत्कृष्ट। मैं दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली से संबंधित विभिन्न विषयों पर लिखना जानती हूं। मैने माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएशन किया है। वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन एमए विज्ञापन और जनसंपर्क में किया है।

Other Latest News