मध्य प्रदेश : धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले बयानों पर पूर्व मुख्यमंत्री ने बीजेपी पर साधा निशाना

Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मोहम्मद पैगम्बर पर टिप्पणी करने पर भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल को पार्टी से निलंबित तो कर दिया गया है, लेकिन विपक्ष अभी भी इस मुद्दे को ढील देने के मूड में नहीं है। इसी कड़ी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए पूछा है कि फ्रिंज एलिमेंट (Fringe element)होता क्या है? भाजपा को इसकी परिभाषा बतानी चाहिए।

उन्होंने बीजेपी और संघ से यह सवाल भी पूछा कि धार्मिक भावनाएं आहत करने वाले नेताओं की पहचान से क्या ही होगा, जबकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आय दिन धर्म के आधार पर भड़काऊ भाषण देते रहते है। क्या उन्हें पार्टी निलंबित कर सकती है?

ये भी पढ़े … क्रिकेट के मैदान में भिड़े सपा-बीजेपी के विधायक, इस टीम ने मारी बाजी

दिग्विजय ने भाजपाइयों और संघियो पर देश को तबाह करने का भी आरोप लगाया।

उन्होंने आगे कहा कि धर्म के नाम पर नफरत की आग पूरे देश में फैल रही है। पहले पत्थरबाजी की घटनाएं सिर्फ कश्मीर के कुछ ही हिस्सों तक सिमित थी लेकिन अब पूरे देश में होने लगी है।

पूर्व सीएम ने कहा, “यह स्थिति और भी बिगड़ेगी क्योंकि ऐसे बयानबाजी करने वालों के खिलाफ एक भी शब्द प्रधानमंत्री जी ने, गृहमंत्री जी ने नहीं कहा है। यहां तक की किसी भी भारतीय जनता पार्टी के नेता ने नहीं कहा कि यह बयान गलत हैं। अगर फ्रिंज की बात करते हैं, तो उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री ने कितनी बार धर्म के आधार पर नफरत के बयान दिए हैं, तो उनको भी फ्रिंज एलिमेंट में रखेंगे। नड्‌डा भी इसका जवाब दें।”

ये भी पढ़े … जिले में शुरू हुई नई पहल, पंच से लेकर सरपंच तक निर्विरोध चुनी गई महिलाएं

बता दे, देश में कुछ दिन से तनाव बढ़ गया है, पहले भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल ने मोहम्मद पैगम्बर पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली टिप्पणी की और फिर कानपुर में कुछ दंगाइयों ने जमकर उपद्रव मचाया। हालांकि, दंगे में लिप्त लोगों की पहचान कर ली गई है, जहां इस मामले में अभी तक 50 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार वहीं 147 घरों की पहचान कर ली है।


About Author

Manuj Bhardwaj

Other Latest News