इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। इंदौर (Indore) के औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर से हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है यहां महू नीमच मार्ग पर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम के लूट की साजिश की गई थी। ऐसे में कुछ अज्ञात लोगों द्वारा एक गार्ड की हत्या कर दी। जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक, इस हत्या की जानकारी जब बैंक मेनेजर चयन रूनीवाल को मिली तो उन्होंने तुरंत पुलिस को इस बात की सुचना की दी उनकी बैंक में एटीएम को लूटने की साजिश की गई वहीं गार्ड की हत्या कर दी है।
जल्द ही पातालपानी रेलवे स्टेशन का नाम होगा टंट्या भील, केंद्र ने लगाई मुहर
इस सुचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिस को एटीएम के अंदर और बाहर खून ही खून देखने को मिला। इतना ही नहीं एटीएम के अंदर से गार्ड की लाश भी पुलिस को मिली। लाश को बरामद कर लिया गया है। वहीं पोस्टमार्टम के लिए भी भेज दिया गया है। गार्ड का नाम गजराज सिंह उम्र लगभग 55 वर्ष थी। अब पुलिस इस मामले की तलाश में जुट चुकी हैं। बताया जा रहा है कि गार्ड को पहले पीछे से वार कर गंभीर तरह से घायल किया गया फिर बाद में गला घोंट कर उसे मार दिया गया।
जानकारी मिली है कि आरोपी जब एटीएम लूटने के लिए आए थे, तब वह अपने साथ कटर मशीन भी लेकर आए थे। इसकी मदद से ही वह एटीएम को तोड़कर उसे नगद पैसा निकालना चाहते थे। इस मामले की जाँच के लिए जब फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को बुलाया गया, ताकि आरोपी की पहचान आसानी से की जा सके। हालाँकि यह बात सामने आयी है कि आरोपी ने मुँह पर कपड़ा बाँध रखा था। वहीं बैंक मैनेजर की शिकायत पर इस मामले को पुलिस थाने में दर्ज किया गया है।