Guna Councilor Expelled : गुना में भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी को निकाय चुनाव हराने के आरोप में छह पार्षद निष्कासित कर दिए गए हैं। जिन पार्षदों को भाजपा ने बाहर का रास्ता दिखाया है उनमें नगर पालिका अध्यक्ष सविता अरविंद गुप्ता और उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सोनी भी शामिल है। इसके अलावा वार्ड 16 के पार्षद दिनेश शर्मा, वार्ड की पार्षद सुमन लालाराम लोधा, वार्ड तीन की पार्षद बबीता राजेश साहू और वार्ड क्रमांक 18 से पार्षद कैलाश धाकड़ को भी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 साल तक के लिए निष्कासित कर दिया गया है।
लगातार मिल रही थी शिकायतें
बता दें कि 10 अगस्त को गुना में नगर पालिका अध्यक्ष के लिए चुनाव हुआ था। इस दौरान भाजपा ने सुनीता रविंद्र रघुवंशी को मैंडेट जारी कर अध्यक्ष पद का उम्मीदवार बनाया। लेकिन सविता अरविंद गुप्ता ने निर्दलीय नामांकन दाखिल कर दिया था और उन्हें जीत ही मिल गई थी। इस तरह भाजपा पार्षद सविता गुप्ता ने अपनी ही पार्टी के प्रत्याशी सुनीता रविंद्र रघुवंशी को हरा दिया था। इसके बाद से ही पार्टी में लगातार उनके खिलाफ शिकायतें सामने आ रही थी। भाजपा ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष सविता अरविंद गुप्ता सहित पार्टी से बगावत करने वाले सभी पार्षदों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। जिन पार्षदों को निष्कासित किया गया है उन पर खुले तौर पर पार्टी के खिलाफ पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी को हराने का आरोप है।
गुना से संदीप दीक्षित की रिपोर्ट