गुना : सूरत से कानपुर जा रही बस बायपास पर पलटी, 25 यात्री घायल, 4 की हालत गंभीर

Amit Sengar
Published on -

गुना, संदीप दीक्षित। गुना (guna) शहर से गुजरे नेशनल हाइवे क्रमांक 46 के बायपास पर सूरत से कानपुर जा रही बस पलट गई। सहारा टे्रवल्स की बस जैसे ही बायपास स्थित विवेक पेट्रोल के करीब गुजरी, अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 25 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं। इनमें से 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है। एक यात्री मोहनलाल को ग्वालियर रेफर किया गया है।

यह भी पढ़े…कर्मचारी-पेंशनर्स को राज्य सरकार का बड़ा तोहफा, DA में 4 फीसद की वृद्धि, 3 महीने के एरियर्स का होगा भुगतान, नवम्बर में 40 हजार तक बढ़ेगी राशि

दुर्घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। एम्बुलेंस के जरिए सभी घायलों को गुना अस्पताल पहुंचाया गया।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News