गुना, डेस्क रिपोर्ट। गुना में एक वकील ने अपनी ही असिस्टेंट के प्यार में पागल होने के बाद जहर खाकर खुद को मौत की नींद सुला दिया। मामला शहर के सुगन चौराहे के पास रहने वाले ओमप्रकाश जैन का है, दरअसल ओमप्रकाश मूल रूप से भदौरा के रहने वाले है और पिछले कुछ सालों से गुना कोर्ट में प्रैक्टिस कर रहे थे। पिछले साल उन्होंने एक असिस्टेंट रखी थी। दोनों के बीच प्रेम सबंध बन गए, हालांकि बात शादी तक पहुंची लेकिन अचानक लड़की ने उनके यहाँ से नौकरी छोड़ दी और अपने पिता की दुकान में काम करने लगी।
यह भी पढ़ें… MP में बढ़ सकते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम, आज भी कुछ शहरों में हुआ इजाफा, जाने सभी शहरों के ईंधन के रेट
एक महीने पहले युवती ने काम छोड़ दिया था जिसके बाद से लगातार ओमप्रकाश परेशान रहने लगा, उसने कई बार लड़की को वापस अपने यहाँ काम पर बुलाने की कोशिश की लेकिन लड़की ने इंकार कर दिया, वकील ओम लड़की से इस कदर प्यार करता था कि उसने लड़की के पिता की दुकान के सामने ही कपड़ों की दुकान खोल ली, लेकिन इसके बाद उसका और लड़की के पिता के बीच विवाद हो गया, बीती रात दुखी ओमप्रकाश ने जहर खा लिया। बताया जा रहा है कि बुधवार रात 9.30 बजे उसने लड़की के सामने ही अपनी दुकान पर गुटके में मिलाकर जहरीला पदार्थ खा लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान गुरुवार सुबह 5.30 बजे उन्होंने दम तोड़ दिया।