Guna News : क्राइस्ट स्कूल के प्राचार्य-मैनेजर पर मुकद्दमा दर्ज, जानें पूरा मामला

Guna Crime News : गुना क्राइस्ट स्कूल में एक छात्र द्वारा भारत माता की जय बोलने पर उसे सजा देने के मामले में अब स्कूल के प्रिंसीपल और मैनेजर पर भी मामला दर्ज हुआ है। इससे पहले छात्र के पिता की शिकायत पर स्कूल के दो शिक्षकों के खिलाफ 3 नवंबर को ही एफआईआर दर्ज हो चुकी है।

आपको बता दें कि 2 नवम्बर को स्कूल के 7वीं कक्षा में पढऩे वाले छात्र को फर्श पर बैठने की सजा दी गई थी। अगले दिन अभिभावक और सामाजिक संगठनों के विरोध के चलते स्कूल के शिक्षक जस्टिन और जस्मीना खातून पर एफआईआर दर्ज की गई थी। अब पुलिस ने स्कूल के प्राचार्य थॉमस कोल्लापिल्ली और मैनेजर जॉनसन बी को भी आरोपी बनाया है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”