Guna News : अवैध शराब के कारोबार पर गुना पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई

गुना, संदीप दीक्षित। (Guna News) शराब माफियाओं के हौंसले जैसे-जैसे बुलंद होते जा रहे हैं, वैसे-वैसे पुलिस प्रशासन भी सख्त कदम उठा रहा है एवं इनके बुलंद हौंसलो पर पानी फेरता नजर आ रहा है। एक ऐसी ही खबर प्रदेश के गुना जिले से आ रही है। जिले के साकोन्या गांव में एक हजार लीटर अवैध शराब बरामद की गई है, इसके साथ ही शराब बनाने में इस्तेमाल किया जाने वाला 15 हजार लीटर लहान कार्रवाई के दौरान नष्ट कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें – Indore News: 5 फ्लाईओवर को मिली हरी झंडी, 2024 तक होगा काम पूरा

अवैध शराब के कारोबार को ध्वस्त करने के लिए गुना पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन शिकंजा के तहत टीम ने रविवार को एक बड़ी कार्रवाई की। एसपी राजीव कुमार मिश्रा के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के दौरान पुलिस को सूचना मिली थी कि राघौगढ़ के साकोन्या गांव में अवैध शराब बनाने की भट्टी चल रही है, कार्रवाई करते हुए पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान 15 हजार लीटर लहान जब्त कर नष्ट कर दिया गया।


About Author
Avatar

Ram Govind Kabiriya