पंचायत मंत्री महेंद्र सिसोदिया ने बुलडोजर वाले बयान पर दी सफाई, जानें क्या कहा

Guna News : मध्यप्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया द्वारा राघौगढ़ नगरपालिका चुनाव प्रचार के दौरान दिए गए बयान पर जमकर बवाल मच रहा है। इसके बाद चुनाव में मतदान खत्म होते ही सिसौदिया ने अपने बयान के मायने भी समझा दिए हैं।

सिसोदिया ने दी सफाई

सिसौदिया के मुताबिक उन्होंने ऐसे कांग्रेसियों को चेताया था, जो अवैध काम करते हैं। इससे पहले महेंद्र सिंह सिसौदिया का बयान सार्वजनिक होने पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा था कि राघौगढ़ में उनसे कोई डरता नहीं था। इसके बाद पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने सिसौदिया को नकारात्मक सोच वाला व्यक्ति बता दिया। अब सिसोदिया ने सफाई दी है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”