Guna News : गुना में चैन स्नेचिंग की दो वारदातों का हुआ खुलासा, बाइक डीलरों की मदद से पकड़े गए आरोपी

Amit Sengar
Published on -

गुना, संदीप दीक्षित। गुना (guna) शहर में एक ही रात में हुई चैन स्नेचिंग की दो वारदातों का पुलिस ने खुलासा किया है। वारदात 28 मई की हैं। बाइक सवार बदमाशों ने गुना की सौलत गली और जयस्तंभ चौराहे पर दो अलग-अलग वारदातों को अंजाम दिया। पुलिस ने तकनीकी साधनों और बाइक डीलरों से की गई पड़ताल के आधार पर उत्तरप्रदेश निवासी बदमाशों को दबोच लिया है।

यह भी पढ़े…जिसकी ज्यादा हाइट, बीमारियों का ज्यादा खतरा, यहाँ पढ़े बचाव के उपाय

Guna News : गुना में चैन स्नेचिंग की दो वारदातों का हुआ खुलासा, बाइक डीलरों की मदद से पकड़े गए आरोपी

आपको बता दें कि सभी बदमाश यूपी के आगरा, कानपुर, इटावा निवासी हैं। उनके कुछ साथी उज्जैन में भी रहते हैं। पुलिस ने आगरा में रहने वाले एक आरोपी को दबोचा है। उसके कब्जे से लूटी गई चैन भी बरामद ली गई हैं। आपको बता दें कि 28 मई को सुबह 11 बजे तेलघानी तरफ से आ रही स्कूटी सवार नाबालिग और सौलत गली में 55 वर्षीय महिला के गले से झपट्टा मारकर चैन छीन ली थी।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News