गुना, संदीप दीक्षित। गुना (guna) शहर में एक ही रात में हुई चैन स्नेचिंग की दो वारदातों का पुलिस ने खुलासा किया है। वारदात 28 मई की हैं। बाइक सवार बदमाशों ने गुना की सौलत गली और जयस्तंभ चौराहे पर दो अलग-अलग वारदातों को अंजाम दिया। पुलिस ने तकनीकी साधनों और बाइक डीलरों से की गई पड़ताल के आधार पर उत्तरप्रदेश निवासी बदमाशों को दबोच लिया है।
यह भी पढ़े…जिसकी ज्यादा हाइट, बीमारियों का ज्यादा खतरा, यहाँ पढ़े बचाव के उपाय
आपको बता दें कि सभी बदमाश यूपी के आगरा, कानपुर, इटावा निवासी हैं। उनके कुछ साथी उज्जैन में भी रहते हैं। पुलिस ने आगरा में रहने वाले एक आरोपी को दबोचा है। उसके कब्जे से लूटी गई चैन भी बरामद ली गई हैं। आपको बता दें कि 28 मई को सुबह 11 बजे तेलघानी तरफ से आ रही स्कूटी सवार नाबालिग और सौलत गली में 55 वर्षीय महिला के गले से झपट्टा मारकर चैन छीन ली थी।