गुना : बोर्ड परीक्षा में छात्रा को नहीं मिली सप्लीमेंट्री कॉपी

school-education-department-send-proposal-to-peb

गुना,संदीप दीक्षित। गुना (Guna) बोर्ड परीक्षा के दौरान एक छात्रा को सप्लीमेंट्री कॉपी नहीं दी गई। परीक्षा केंद्र प्रेसीडेंसी स्कूल में अंग्रेजी का पेपर देने पहुंची छात्रा आर्शी मिर्जा का आरोप है कि उसने परीक्षा ड्यूटी पर तैनात शिक्षक से कॉपी मांगी थी। इसके बाद शिक्षक केंद्र अध्यक्ष के पास पहुंचे, जिन्होंने कक्षा में परीक्षा हॉल में आकर छात्रा को कॉपी देने से साफ इंकार कर दिया। जबकि परीक्षा का समय खत्म नहीं हुआ था।

यह भी पढ़े…मुरैना : आबकारी विभाग ने पुलिस लिखी हुई कार से 10 पेटी अवैध शराब, 2 आरोपी किए गिरफ्तार


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”