मुसीबत में फंसे नपा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और 4 पार्षद, भाजपा ने जारी किया नोटिस, जानें पूरा मामला

गुना,संदीप दीक्षित। भाजपा (BJP) मेडेंट पर नगर पालिका अध्यक्ष का चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी की जगह दूसरे प्रत्याशी को मतदान करने के मामले में नगर पालिका अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और 4 पार्षद मुसीबत में घिर गए हैं। प्रदेश संगठन में पहुंची एक शिकायत के बाद भाजपा ने एक्शन लिया है। पार्टी के खिलाफ जाकर मतदान करने वाले पार्षदों पर अगर कार्रवाई होती है तो उनकी 6 साल के लिए भाजपा से सदस्यता जा सकती है।

यह भी पढ़े…जल्द शुरू होगा इंदौर-बुधनी रेल लाइन का काम, भूमि अधिग्रहण की सरकार ने दी मंजूरी, इतने आएगा खर्च


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”