स्वतंत्रता दिवस पर बड़ा हादसा, झंडा वंदन के दौरान छात्र और शिक्षक को लगा करंट

गुना, गोविन्द जोगी

प्रदेश भर में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है| वहीं प्रदेश के गुना जिले में एक बड़ा हादसा हो गया| एक सरकारी स्कूल में झंडा वंदन करने के दौरान छात्र और अतिथि शिक्षक को करंट लग गया| घटना के बाद दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां रास्ते में ही छात्र की मौत हो गई|

कुंभराज थाना प्रभारी दिनेश शर्मा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि कुंभराज तहसील के गुलवाड़ा सरकारी हाई स्कूल जिसका अभी पजेशन भी नहीं हुआ, उसमें अतिथि शिक्षक छात्र के साथ झंडा वंदन करने पहुंचा था। पाइप में करंट आ रहा था, इसी दौरान दोनों को करंट लगा। इलाज के लिए दोनों को गुना रेफर किया गया था। जहां रास्ते में छात्र की मौत हो गई।

मृतक छात्र 10 वीं में अध्ययनरत था, छात्र का नाम अभिषेक पुत्र सुरेश धाकड़ उम्र 14 साल की मौत हो गई है| वहीं अतिथि शिक्षक रूप सिंह धाकड़ उम्र 32 साल निवासी गुलवाड़ा गंभीर रूप से घायल है। जिसका गुना के अस्पताल में इलाज चल रहा है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News