गुना। विजय जोगी।
आतंकवाद के खिलाफ भाजपा का धरना एवं वीरों को श्रद्धांजलि 17 फरवरी को हनुमान चोरहा पर भाजपा जनों ने किया। गुना जम्मू-कश्मीर के पुलवामा स्थित अवंतिपोरा में सीआरपीएफ जवानों पर आतंकवादियों द्वारा किए गए जघन्य हमले की भारतीय जनता पार्टी घोर निंदा करती है। इस हमले के विरोध में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों द्वारा जिलाध्यक्ष राधेश्याम पारीक के नेतृत्व में 17 फरवरी को दोपहर 1 बजे से हनुमान चौराहा नगर पालिका के बाहर धरना देकर बलिदानी जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की ।
भाजपा जिला सोशल मीडिया प्रभारी बिकास जैन ने बताया अवंतिपोरा में हुए हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान देश की रक्षा करते हुए बलिदान हो गए हैं। पार्टी इस आतंकवादी हमले में बलिदान हुए जवानों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती है तथा दुःख की इस घड़ी में वीर बलिदानियों के परिवारों के साथ खड़ी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि हमें अपने सुरक्षा बलों पर पूरा भरोसा है तथा आतंकवाद को कुचलने में हमारी लड़ाई और तेज होगी। आतंकी संगठनों और उनके आकाओं ने जो हैवानियत दिखाई है उन्हें इसकी बहुत बड़ी कीमत चुकानी होगी। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने इसे कायराना हमला बताते हुए कहा है कि हमारी सेना दृढ़ता के साथ आतंकवादियों को जवाब देगी तथा उनका सफाया करेगी। जिसमे भाजपा जिला अध्यक्ष राधेश्याम पारीक,जिला उपाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी,सुरेन्द्र सिंह चौहान, आलोक विजयवर्गीय,गजेंद्र सिकरवार,रमेश मालवीय,हेमराज किरार,शांति जोगी, प्रदीप भट्ट,महाराज सिंह लोधा,विकास जैन नखराली, सचिन शर्मा सहित भाजपा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहकर भारत माता के वीर जवानों को श्रंद्धाजलि दी और आतंक वाद के खिलाफ संकल्प लिया।