खनिज विभाग के सर्वेयर ने अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप, थाने मे दी शिकायत

गुना, डेस्क रिपोर्ट। गुना में खनिज विभाग के सर्वेयर ने विभाग के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए है, सर्वेयर का आरोप है कि खनिज अधिकारी से लेकर ऑफिस के निचले कर्मचारी उसे परेशान करते हैं। मनमाफिक काम न करने पर फंसाने की धमकी देते हैं। कलेक्टर का नाम लेकर प्रताड़ित किया जाता है। जिसके बाद एक बार फिर जिले का खनिज विभाग विवादों में घिर गया है। विभाग के सर्वेयर सोनू श्रीवास ने अधिकारियों-कर्मचारियों पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं। परेशान सर्वेयर ने इस संबंध में कैंट थाने में आवेदन भी दिया है।

यह भी पढ़ें.. शिवराज सरकार का बड़ा फैसला, अब ऐसा होगा MP के खिलाड़ियों का न्यूट्रिशन

सर्वेयर सोनू श्रीवास खनिज विभाग में पदस्थ हैं। सोनू ने लगातार इस बात की शिकायत विभाग के अन्य अधिकारियों से की लेकिन जब कोई नतीजा नहीं निकला तो उसने थाने में आवेदन दिया है, सोनू का आरोप है की विभाग में कुछ महिला अधिकारी भी है जो महिला होने का फायदा उठाकर उसे परेशान करती है और बात न मनाने पर उसे फँसाने की धमकी देती है, सोनू ने आवेदन में लिखा है कि खनिज विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा उनके साथ अनैतिक व्यवहार किया जाता है। मानसिक दवाब व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता है। खनिज अधिकारी कलेक्टर के नाम से अनैतिक मांग करते हैं। कहते हैं कि मांग पूरी नहीं की तो कलेक्टर नाराज हो जाएंगे, सोनू का कहना है कि मानसिक रूप से इतना परेशान हो चुका है कि अपना काम भी नहीं कर पा रहा है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur