गुना।विजय जोगी।
मध्यप्रदेश में गौवंश की तस्करी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन इस तरह के मामले सामने आ रहे है। ताजा मामला गुना से सामने आया है। यहां गोरक्षकों और पुलिस के बीच ट्रक से गाय-बछड़े उतारने को लेकर विवाद हो गया और उन्होंने थाने में खड़े ट्रक में तोड़फोड़ कर दी। हंगामा और बढ़ता विवाद देख पुलिस ने गोरक्षकों को खदड़ने के लिए लाठीचार्ज कर दिया। फिलहाल इलाके में तनाव का माहौल है और बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
दरअसल, आज बुधवार सुबह मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गोवंश से भरा हुआ ट्रक उमरी थाने के पास पकड़ा था। इसके बाद पुलिस द्वारा गायों से भरे हुए ट्रक को गुना लाया गया । जब गायों के ट्रक को लाया गया तो यहां के स्थानीय बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के लोगों ने ट्रक में तोड़फोड़ की। इतने पर ही वे नही रुके और उन्होंने ट्रक चालकों के साथ जमकर मारपीट कर दी।यह सब देख पुलिस ने कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज कर दिया । पुलिस ने ऐहतियात के तौर पर तीन गोरक्षकों को हिरासत में लिया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक गुना राहुल कुमार लौड़ा मौके पर पहुंचे। मामले को गंभीरता से लेते हुए पशु क्रूरता अधिनियम एवं पशु तस्करी के मामले में आरोपियों के खिलाफ मामला पंजीकृत किया है।फिलहाल मौके पर तनाव की स्थिति बनी हुई है। पुलिस बल तैनात किया गया है।