Gwalior News : सोमवार को जिले में 24 केंद्रों पर 12,600 लोगों को लगेगी वैक्सीन

Atul Saxena
Published on -
Gwalior

ग्वालियर, अतुल सक्सेना।  कोरोना टीकाकरण महाअभियान के तहत ग्वालियर जिले में 19 जुलाई को 12 हजार 600 लोगों को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इस दिन दो दर्जन टीकाकरण केन्द्रों पर यह टीके लगाए जायेंगे। कोविशील्ड वैक्सीन के 12 हजार 420 प्रथम व द्वितीय डोज एवं कोवैक्सीन के 180 द्वितीय डोज लगाए जायेंगे।

जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि इस बार उन्हीं लोगों को कोरोना से बचाव की वैक्सीन लगाई जाएगी जो पूर्व से ही https://cowin.gov.in पोर्टल पर अपना ऑनलाइन पंजीयन कराकर टीकाकरण केन्द्र पर पहुँचेंगे। उन्होंने बताया टीकाकरण के दिन दोपहर 4 बजे के बाद यदि वैक्सीन बचेगी तो टीकाकरण केन्द्रों पर ऑन स्पॉट पंजीयन कर लोगों को कोरोना के टीके लगाए जायेंगे।

ये भी पढ़ें – MP के युवाओं के रोजगार पर फोकस, सीएम शिवराज सिंह बोले- बेरोजगारों को दें ट्रेनिंग

इन केन्द्रों पर लगेगी वैक्सीन 

सोमवार 19 जुलाई को ग्वालियर शहर में जीआर मेडिकल कॉलेज, जीवाजी क्लब, हेमसिंह की परेड़ डिस्पेंसरी, सिविल हॉस्पिटल हजीरा, रेलवे हॉस्पिटल, जिला चिकित्सालय मुरार, मिलिट्री हॉस्पिटल, चेम्बर ऑफ कॉमर्स, कैट जीवायएमसी क्लब, एजी ऑफिस डिस्पेंसरी, जीवाजी यूनिवर्सिटी डिस्पेंसरी, ठाठीपुर अस्पताल, डीडीनगर डिस्पेंसरी, एसएमसी एयर फोर्स स्टेशन, केवी 2 एयर फोर्स स्टेशन, प्रेस्टीज कॉलेज डीडीनगर, बिस्मिल भवन जोन-5, बहोड़ापुर जोन-1, मानसिक आरोग्यशाला व लूटपुरा जोन-3 में बने टीकाकरण केन्द्र पर कोरोना वैक्सीन के प्रथम व द्वितीय डोज लगाए जायेंगे। इन सभी केन्द्रों पर कोविशील्ड वैक्सीन के प्रथम व द्वितीय डोज लगाए जायेंगे। साथ ही जीआर मेडीकल कॉलेज व सिविल हॉस्पिटल हजीरा टीकाकरण केन्द्र पर कोवैक्सीन के केवल द्वितीय डोज लगाए जायेंगे।

ये भी पढ़ें – 170 किमी सायकिलिंग कर प्रभार लेने बालाघाट पहुंचे प्रशिक्षु सहायक वन संरक्षक

ग्वालियर शहर के अलावा डबरा सिविल हॉस्पिटल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरई, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भितरवार व हस्तिनापुर में भी 19 जुलाई को कोरोना की वैक्सीन लगेगी।

ये भी पढ़ें – अफीम फैक्ट्री के महाप्रबंधक की गाड़ी से ACB की टीम ने पकड़ा 16 लाख से ज्यादा कैश


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News