ग्वालियर, अतुल सक्सेना। प्रतिबंध और निगरानी के बावजूद वन्य प्राणियों का शिकार (wild animal hunting) करने वाले शिकारी चोरी छिपे शिकार करने से बाज नहीं आ रहे। शनिवार को ग्वालियर में एक ऐसा ही मामला सामने आया जिसमें शिकारी ने तेंदुए (leopard) को अपने जाल में फंसा लिया लेकिन वन विभाग की इसकी भनक लग गई और फिर चिड़ियाघर की टीम ने तेंदुए को रेस्क्यू कर लिया। तेंदुए के पैर में सूजन और चोट है। डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं।
ग्वालियर वन मंडल (Gwalior Forest Division) में इन दिनों वन विभाग के अधिकारी वन्य प्राणियों की गणना (wild animal counting) कर रहे हैं इसके लिए वे जंगलों में सर्चिंग कर रहे हैं और पग मार्क के आधार पर वन्य प्राणियों की मौजूदगी का अंदाजा लगा रहे हैं। सर्चिंग के दौरान वन विभाग के अधिकारियों को सांतऊ (शीतला माता मंदिर क्षेत्र) में एक तेंदुए की मौजूदगी का अहसास हुआ।
ये भी पढ़ें – उपेक्षित औद्योगिक क्षेत्र को मिली सुविधाऐं, मंत्री सिलावट का सम्मान किया
वन विभाग के अधिकारी जब उसे ढूंढते हुए उसके पास पहुंचे तो वो लोहे के एक सटके (ट्रेप) में फंसा हुआ था। वन विभाग के अधिकारियों ने तत्काल ग्वालियर चिड़ियाघर (गांधी प्राणी उद्यान) प्रबंधन को इसकी सूचना दी। चिड़ियाघर के पशु चिकित्सक डॉ उपेंद्र यादव के नेतृत्व में प्रशिक्षित टीम सांतऊ के जंगल गई और तेंदुए को ट्रेंकुलाइज कर उसे रेस्क्यू कर लिया
ये भी पढ़ें – MP School : 9वीं-12वीं के छात्रों के लिए शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला, आदेश जारी
रेंजर एच डी शर्मा ने बताया कि सर्चिंग में स्टाफ और चौकीदार को ग्रामीणों ने तेंदुए होने की सूचना दी थी, जिसे रेस्क्यू कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि इस जंगल में पहले भी तेंदुए देखे गए हैं, लेकिन हम सूचना उजागर नहीं करते क्योंकि फिर शिकारी उसके पीछे पड़ जाते हैं।
ये भी पढ़ें – कचरे के ढेर का फोटो दिलाएगा 51 रू का ईनाम, जानिए कैसे
वही चिड़ियाघर के पशु चिकित्सक डॉ उपेंद्र यादव ने बताया कि रेस्क्यू किया गया तेंदुआ मादा है अभी ये किशोरावस्था (Sub Adult) है। लोहे के सटके के कारण इसके पैर में सूजन है अउ चोट के निशान हैं। इसका इलाज शुरू कर दिया गया है। ठीक होने के बाद इसे जंगल में छोड़ दिया जायेगा।