11 करोड़ की शासकीय भूमि अतिक्रमण मुक्त, डबरा एसडीएम की कार्रवाई

डबरा, सलिल श्रीवास्तव| मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) के निर्देश पर प्रदेश भर में माफियाओं के खिलाफ अभियान जारी है| शासकीय भूमि पर क़ब्ज़े और अवैध निर्माण को प्रशासन सीएम की मंशानुसार जमींदोज करने में जुटा है| इसी कड़ी में ग्वालियर (Gwalior) जिले के पिछोर कस्बे में बड़ी कार्रवाई करते हुए 11 करोड़ रुपए की सरकारी भूमि (Government Land) पर किये कब्जे को मुक्त करवाने की कार्रवाई की गई है।

एसडीएम प्रदीप शर्मा के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई के दौरान पिछोर बस स्टेंड के पास जेसीबी की मदद से अतिक्रमण हटाया गया| 3375 वर्ग फ़ीट में बनी दुकानों को ज़मींदोज़ किया गया, साथ ही हरसिद्दी माता के पास पहाड़ी के समीप बने अतिक्रमण को भी हटाया गया।

इस कार्रवाई के दौरान लोगो की भीड़ भी उमड़ पड़ी, प्रशासन ने पहले से ही पूरी तैयारी कर रखी थी| काफी तादात में पुलिस फोर्स वहाँ मौजूद रहा| अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करने के बाद नायब तहसीलदार बृजमोहन आर्य ने बताया कि दो जगह से लगभग 11 करोड़ से ज़्यादा की भूमि पर किये अतिक्रमण को हटाया गया है, साथ ही आगे भी और इसी तरह कार्रवाई करने की बात कही है|

11 करोड़ की शासकीय भूमि अतिक्रमण मुक्त, डबरा एसडीएम की कार्रवाई


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News