ग्वालियर । जिले के बिलौआ कस्बे में क्रेशर मार्केट से गिट्टी भरने जा रहे एक डंपर 11kv के तार से टकरा गया। तार के डंपर को छूते ही उसमें आग लग गई।
बिलौआ थाना क्षेत्र में आज दोपहर उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक डंपर में आग लग गई। डंपर के टायर धमाके के फट गए। ड्राइवर ने अपनी सूझबूझ से कूद कर अपनी जान बचाई । घटना नगर परिषद दखल कर नाके के पास में लगे 11kv के खंबे के तार के कारण लगी। जिस डंपर में आग लगी वो झांसी रोड तिराहे से गिट्टी लेने क्रेशर मार्केट की ओर जा रहा था जैसे ही ट्रक में आग लगने की जानकारी बिलौआ नगर परिषद को मिली उसने तुरंत दखल कर नाका परिसर में रखी फायर बिग्रेड मौके पर पहुंचाई और बिलौआ पुलिस की ओर से विनोद सिंह चौहान फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक सड़क पर लगभग 3 किलोमीटर का जाम लग गया। पुलिस ने वाहनों को जाम से निकाला और रास्ता क्लियर किया । घटना की सूचना पर विद्युत विभाग के कर्मचारी भी तुरंत मौके पर पहुंच गए और लाइन बंद करवाई। स्थानीय निवासियों के मुताबिक घटना का कारण पिछले दिनों डाली गई सड़क का ऊँचा होना है । सड़क ऊँची होने के कारण 11 kv के तार नीचे हो गए जिअसे डंपर उससे छू गया और हादसा हो गया। निवासियों का कहना था यदि पुराने रोड को हटा करके नीचा करके रोड बनाते तो आज यह घटना ना होती ।