ग्वालियर में फिर मिले 3 पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या 33 हुई

ग्वालियर ।अतुल सक्सेना  ग्वालियर (Gwalior) में कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) मरीजों के मिलने का सिलसिला सोमवार को भी जारी रहा। सोमवार को आई 360 सेम्पलों की जाँच में से तीन मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। शेष रिपोर्ट नेगेटिव हैं। आज मिले पॉजिटिव मरीजों की संख्या को मिलाकर ग्वालियर जिले में 33 पॉजिटिव मरीज हो गए हैं।

कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह (Collector Kaushalendra Vikram Singh) के मुताबिक कोरोना वायरस के संक्रमण की जाँच के लिये भेजे गए नमूनों में से सोमवार को 360 जाँच नमूनों की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इनमें 3 प्रकरण पॉजिटिव पाए गए हैं। शेष सभी नमूनों की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है। तीन पॉजिटिव पाए गए व्यक्तियों में से दो व्यक्तियों की ट्रैवल हिस्ट्री शहर के बाहर की है। दो व्यक्ति दिल्ली से ग्वालियर आये थे जबकि एक व्यक्ति ग्वालियर में सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल के पॉजिटिव आये चिकित्सक के संपर्क वाला है। कलेक्टर ने बताया कि पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद तीनों मरीजों के उपचार की व्यवस्था प्रारंभ कर दी गई है। शहर में इनके निवास स्थानों को केन्टोनमेंट क्षेत्र बनाकर सर्वेक्षण का कार्य किया जायेगा । तीन नये पॉजिटिव मरीजों के मिलने से ग्वालियर जिले में पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 33 हो गई है । इनमें से 7 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं जबकि 26 मरीजों का इलाज सुपर स्पेशलिटी मे चल रहा है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News