चेंबर ने शुरू किया “मंथन: आत्मचिंतन से आत्मनिर्भरता की ओर” कार्यक्रम, मोबाइल एप ‘’माध्यम’’ भी लोकार्पित

ग्वालियर ।अतुल सक्सेना| COVID-19 के कारण दो माह के जारी लॉकडाउन से व्यापार-उद्योग जगत को उबारने के लिए चेम्बर द्बारा ‘‘मंथन: आत्मचिंतन से आत्मनिर्भरता की ओर’’ कार्यक्रम प्रारंभ किया है। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर एवं पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल की मौजूदगी में हुआ, इस अवसर पर चेम्बर द्वारा तैयार कराये गये मोबाइल एप ‘‘माध्यम’’ का भी लोकार्पण किया गया ।

कार्यक्रम के प्रारंभ में सभी अतिथियों को इम्यूनिटि बढ़ाने वाले पौधे तुलसी के गमले देकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर चेम्बर अध्यक्ष विजय गोयल ने कहा कि पिछले दो माह से कोविड-19 के कारण व्यापारी लॉक0डाउन को सह रहे हैं । इस स्थिति से उबरने के लिए चेम्बर ने मंथन कार्यक्रम की शुरूआत की है। अब हमें कोरोना का रोना बंद करके कार्य करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि चेम्बर ने इस महामारी के बीच अपने सामाजिक दायित्व का निर्वाहन करते हुए 5000 खाद्य पैकेटों का वितरण जिला प्रशासन के माध्यम से कराया। सदस्यों को अपडेट करने के लिए गत ई-अर्थवार्ता का प्रकाशन किया सभी पदाधिकारी निरंतर प्रशासनिक अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के सहयोग से उद्योग-व्यापार जगत के लिए कार्य करते रहे । शहरवासियों को घर बैठे सामान मिले इसके लिए हमने मोबाइल एप ‘माध्यम’’ डेवलप कराया है। इस पर व्यापारी एवं उपभोक्ता एक दूसरे को रजिस्टर्ड कर सामान विक्रय और क्रय कर सकते हैं, यह बिल्कुल नि:शुल्क उपलब्ध है और इसे प्ले स्टोर से डाउनलोन किया जा सकता है| चेम्बर ने 17 मई के पश्‍चात जारी की जाने वाली गाइडलाइन के लिए प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री एवं ग्वालियर के जनप्रतिनिधियों को सुझाव भेजे हैं ताकि व्यापार-उद्योग जगत की राह आसान हो सके।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News