“AAP” का दावा, परिणाम वाले दिन होगा “झाड़ू डांस”, भाजपा – कांग्रेस ने कही बड़ी बात

Atul Saxena
Published on -

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। नगरीय निकाय चुनावों (MP Urban Body Elections 2022) में मतदान की तारीख जैसे जैसे नजदीक आती जा रही है, प्रचार के साथ साथ प्रत्याशियों की जुबानी जंग भी तेज होती जा रही है।  ग्वालियर (Gwalior News) में महापौर पद पर भाजपा BJP Madhya Pradesh), कांग्रेस (Congress Madhya Pradesh) और आम आदमी पार्टी (AAP Madhya Pradesh) के बीच त्रि-कोणीय मुकाबला है। जीत के दावे तीनों ही पार्टियां कर रही हैं लेकिन आम आदमी पार्टी का दावा है कि ये अस्तित्व की लड़ाई है इसलिए भाजपा और कांग्रेस से तिरस्कृत किये गए नेताओं का भी समर्थन उनके साथ है और परिणाम वाले दिन ग्वालियर में “झाड़ू डांस” होगा।

मध्य प्रदेश में हो रहे नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान 6 जुलाई को होगा, प्रत्याशियों के पास एक सप्ताह का समय भी नहीं बचा है इसलिए वे प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक रहे है। जनता के बीच पहुंचकर खुद को सबसे भरोसेमंद प्रत्याशी बताकर वे अपने लिए वोट की अपील कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें – Satna News : लोकायुक्त ने एपीसी को 20 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

ग्वालियर में महापौर पद के लिए त्रि-कोणीय मुकाबला है। भाजपा (BJP Gwalior), कांग्रेस (Congress Gwalior)के अलावा आम आदमी पार्टी (AAP Gwalior) की प्रत्याशी भी दमदार हैं। उनके पास संगठन की टीम के अलावा उनके निजी संपर्क वाले लोग भी बड़ी संख्या में हैं। AAP प्रत्याशी डॉ रुचि गुप्ता का कहना है कि उन्हें युवा, महिला और बुजुर्गों सभी का बहुत प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है। उन्होंने कहा कि ये अस्तित्व और आत्म सम्मान की लड़ाई है इसलिए भाजपा और कांग्रेस से तिरस्कृत किये गए नेता उनके साथ हैं , जिसका लाभ उन्हें मिल रहा है।  डॉ रुचि गुप्ता ने दावा किया कि ग्वालियर में परिवर्तन की लहर है जो आम आदमी पार्टी के पक्ष में है इसलिए परिणाम वाले दिन ग्वालियर में “झाड़ू डांस” होगा।

ये भी पढ़ें – Maharashtra Political Crisis: शिवसेना के बागी विधायकों ने अचानक बदली योजना, नहीं जाएंगे गोवा, जाने

AAP प्रत्याशी के बयान पर भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने पलटवार किया है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता आशीष अग्रवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी के पास कोई संगठनात्मक क्षमता तो है नहीं , अब तो वो बैसाखियों के सहारे वैतरणी पार करना चाहते है तो ये जनता है जो सब जानती है। भाजपा ने कहा कि यहाँ आम आदमी पार्टी कांग्रेस की बी टीम के रूप में वोट कटवा पार्टी है और कुछ नहीं।

ये भी पढ़ें – ये राशि वाले हो जाएं सावधान अगले 45 दिन Angarak yog बढ़ा देगा मुसीबत

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आरपी सिंह ने कहा ग्वालियर चम्बल के लिए आम आदमी पार्टी नई पार्टी है उसके पास जनमत नहीं है, संगठन नहीं है , शिशु स्टेज में है। उनके पास बोलने के लिए कुछ नहीं है इसलिए जो कुछ दूसरी पार्टियों से बचा है उसे वो अपना बनाएंगे और ये हास्यास्पद है। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि जिस तरह देश में अन्य जगह आम आदमी पार्टी भाजपा की बी टीम की तरह काम कर रही है यहाँ भी ऐसा ही कर रही है, ये चुनाव है मुंगेरी लाल के हसीन सपने देखने का हक़ उन्हें भी है।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News