ग्वालियर झाँसी ट्रैक पर बड़ा हादसा टला, पत्थर से टकराईं ट्रेन की कई बोगियां

Published on -

डबरा। कपिल शर्मा।

ग्वालियर से डबरा की ओर जा रही 14624 अप लाईन पर पातालकोट एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बची। ग्वालियर से झांसी जाने के दौरान आंतरी संदलपुर के बीच पत्थर के टकराने से ट्रेन की कई बोगियां टकराई। लेकिन शुक्र है कि बड़ा हादसा होते-होते टल गया, हालांकि पातालकोट एक्सप्रेस की एसी कोच A1, B1 अन्य तीन सामान्य बोगियां पत्थर से रगड़ी, हादसे में कोच की साइड चादर फटी और शीशे भी टूटे, सबसे बड़ी बात यह है कि जब ट्रेन निकल रही थी तो तीसरी लाइन का कार्य जारी था जोकि सुरक्षा के लिहाज से ठेकेदार की लापरवाही से संदलपुर टनल के ऊपर कार्य किया जा रहा था सबसे बड़ी अनियमितता आरवीएनएल जो कि रेलवे की अधिकृत कंपनी है उसकी गैरमौजूदगी में कार्य किया जा रहा था और सुरक्षा के लिहाज से वहां पर कोई भी व्यवस्था पेटी कांटेक्ट द्वारा नहीं की गई इस कारण से बड़ा हादसा होते-होते टल गया  जहां पातालकोट निकलने के बाद दूसरी गाड़ी लाइन से उतर गई है जिसे रेलवे की भाषा में ड्रिल मेंट हो गया जिससे पूरी लाइन अवरुद्ध हो गई है। कहीं न कहीं मामले में प्रथमदृश्या ठेकेदार की लापरवाही सामने आरही है


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News