ग्वालियर स्मार्ट सिटी कंपनी के डिजिटल म्यूजियम में हुई बर्थ डे पार्टी, वीडियो वायरल

Atul Saxena
Updated on -

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। यूनेस्को द्वारा पुरस्कृत ग्वालियर स्मार्ट सिटी कंपनी (Gwalior Smart City Company) के डिजिटल म्यूजियम के दुरुपयोग का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। महाराजबाड़े पर स्थित ग्वालियर स्मार्ट सिटी की शान कहे जाने वाले डिजिटल म्यूजियम के एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें इस ऐतिहासिक महत्व वाले भवन में बर्थ पार्टी मनाई जा रही है।

ग्वालियर स्मार्ट सिटी महाराजबाड़ा क्षेत्र में बनाए गए डिजिटल म्यूजियम को देश में तीसरा स्थान मिल चुका है। केंद्रीय आवास व शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सूरत में इंडिया स्मार्ट सिटीज अवार्डस कांटेस्ट (आइएसएसी) में पिछले दिनों ग्वालियर नगर निगम आयुक्त किशोर कन्याल को यह पुरस्कार दिया था।

ये भी पढ़ें – Video : साइकिल से गिरा बच्चा, उसके बाद जो हुआ देखकर रह जाएंगे हैरान

ग्वालियर स्मार्ट सिटी के डिजिटल म्यूजियम (Gwalior Smart City Company Digital Museum) को यूनेस्को ने भी पुरस्कार दिया है लेकिन इतने महत्वपूर्ण और संरक्षित क्षेत्र की छवि को स्मार्ट सिटी कंपनी के ही कुछ कर्मचारी धूमिल करने में लगे हैं। इसका ही प्रमाण एक वीडियो की शक्ल में सामने आया है जो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल है।

ये भी पढ़ें – IRCTC के साथ घूमिये Tiger State MP, यहां जानिए टूर की बुकिंग डिटेल

वायरल वीडियो में एक परिवार के लोग बर्थ पार्टी मना रहे हैं, जबकि किसी भी शासकीय कार्यालय में अनाधिकृत रूप से निजी कार्यक्रम करने की किसी को अनुमति नहीं होती उसके बावजूद स्मार्ट सिटी कंपनी के अस्थाई कर्मचारी वीरेंद्र शाक्य ने अपने बेटे का जन्म दिन मनाया।

ये भी पढ़ें – मंकीपॉक्स और चिकनपॉक्स के बीच ना हो कन्फ्यूज़, ऐसे करें दोनों में अंतर

सोशल मीडिया पर बर्थ डे पार्टी का वीडियो वायरल हुआ तो वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचा। डिजिटल म्यूजियम प्रभारी मनोज शर्मा ने इसकी लिखित शिकायत कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह और नगर निगम आयुक्त किशोर कन्याल से की है और दोषी कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई का अनुरोध किया है।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News