ग्वालियर । अज्ञात बदमाशो ने पत्थर से कुचलकर एक युवक की हत्या कर दी । शव के पास खून से सना एक पत्थर भी मिला है। मृतक कई सालों से घर से अलग रह रहा था और नशा करने का आदी भी था। घटना में एक महिला का नाम भी सामने आ रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पड़ाव थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि मोती तबेला के पास बने टेनिस क्लब के पीछे उसके तलघर में खून से सनी हुई एक युवक की लाश पड़ी हुई है। सूचना पर पुलिस मौके पर जा पहुंची और एफएसएल टीम को भी मौके पर बुला लिया। जब पुलिस ने जांच पड़ताल की तो एक बड़ा पत्थर खून से सना हुआ शव के पास पड़ा मिला। मृतक के सिर पर चोटों के निशान थे जिससे साफ हो गया था कि युवक की पत्थर से कुचलकर हत्या की गई है । सूचना पर मृतक के परिजन भी मौके पर आ पहुंचे और उसकी पहचान दिलीप शाक्य निवासी ललितपुर के रूप में हुई है। मृतक के भाई मुकेश ने बताया कि मृतक दिलीप 10- 15 सालों से घर से अलग रह रहा था और उसकी शादी भी नहीं हुई थी लेकिन एक महिला से उसके संबंध थे उसी ने ही इसकी हत्या कराई है। वहीं पुलिस ने जांच पड़ताल कर लाश को पीएम के लिए रवाना कर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।