भीषण गर्मी में जल रहीं बिजली केबल, दम तोड़ रहे ट्रांसफार्मर, लगी आग

Burning-electric-cable-in-the-fierce-heat-the-transformer-down

ग्वालियर। शहर में पड़ रही तेज गर्मी ने इंसान का दम फुला दिया है पिछले कई दिनों से पारा लगातार 46 के आसपास टिका हुआ है जिसके चलते लोगों का हाल बेहाल है। इतना ही नहीं बढ़ते तापमान ने बिजली कम्पनी के लिए मुसीबत पैदा कर रखी है। तापमान के चलते लाइनें आपस में टकरा रहीं है,बिजली की केबल जल रहीं है और ट्रांसफार्मर्स दम तोड़ रहे हैं और उनमें आग लग रही है। 

गर्मी पूर्व मेंटेनेंस नहीं होने से बिजली की लाइनें दम तोड़ने लगीं हैं और उनमें फ़ॉल्ट आने लगे हैं जिसका खामियाजा जनता भुगत रही है। बीती रात शहर के  आधे से अधिक इलाके कई घंटे तक अँधेरे में रहे। शहर के 14 जोन के करीब 2 लाख से अधिक उपभोक्ताओं को 6 घंटे की अघोषित कटौती का सामना करना पड़ा। वजह रही लाइनों का आपस में टकरा जाना। दरअसल मोतीझील 132 KV सब स्टेशन के यार्ड से निकली 5 विभिन्न जोन की 33 KV की लाइनों से गोल पहाड़िया क्षेत्र की लाइन का टकरा जाना रही। लाइनों के टकरा जाने से 13 हजार एम्पियर का करंट पिअद हुआ और बड़े स्तर का फ़ॉल्ट हो गया। गर्मी का कहर ट्रांसफार्मर्स और केबल पर भीटूट रहा है। गर्मी की वजह से ही शहर में करीब 19 इलाकों की केबल अब तक जल चुकी हैं । पिन इन्सुलेटर  बर्स्ट हो रहे हैं । मुरार में जहाँ बढे हुए तापमान से एक ट्रांसफार्मर धुंआ छोड़ गया तो वहीँ दौलतगंज में ट्रांसफार्मर मे भयानक आग लग गई। जिस बुझाने में फायर ब्रिगेड को बहुत मेहनत करने पड़ी। ट्रांसफार्मर जल जाने से कई घंटे तक बिजली गुल रही और लोग गर्मी में परेशान रहे। बिजली कम्पनी के अफसरों की बात पर भरोसा करें तो उन्हें अप्रैल में मेंटेनेंस की परमिशन नहीं मिली अब जब चुनाव बाद मिली लेकिन तब तक तेज गर्मी अपना असर दिखाना शुरू कर चुकी है। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News