ग्वालियर। भोपाल में आज हुई भाजपा चुनाव समिति की बैठक से जो खबर निकल कर आई है वो मुरैना सांसद एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के भांजे अनूप मिश्रा के लिए अच्छी नहीं कही जा सकती। सूत्रों के मुताबिक आज जो पैनल तय हुए हैं उनमे अनूप मिश्रा का नाम किसी सीट पर नहीं है जबकि ग्वालियर सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर का नाम ग्वालियर और मुरैना दोनों सीट के पैनल में है।
भोपाल में मंगलवार को हुई बैठक में प्रदेश की सभी 29 सीटों पर पार्टी पदाधिकारियों ने मंथन किया । प्रदेश प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे के मुताबिक किसी भी सीट के लिए फिलहाल सहमति नहीं बनी है। अब प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह सूची लेकर दिल्ली जायेंगे और केन्द्रीय चुनाव समिति फैसला करेगी। उधर भाजपा के अंदरूनी सूत्रों की बात पर भरोसा करें तो इस बैठक में जो पैनल बने है उसमें मुरैना सांसद और अटलजी के भांजे अनूप मिश्रा का नाम नहीं है इससे ये अंदाजा लगाया जा रहा इस बार अनूप मिश्रा का टिकट कट सकता है। वहीँ ग्वालियर सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर का नाम ग्वालियर और मुरैना दोनों लोकसभा सीटों के पैनल में भेजा गया है। जबकि ग्वालियर के लिए जो पैनल बना है उसमें ग्वालियर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं साडा के पूर्व चेयरमेन जयसिंह कुशवाह और प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं दतिया विधायक डॉ नरोत्तम मिश्रा का नाम भी भेजा गया है।