फर्जी मतदान को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक ने किया हंगामा

Updated on -
-Congress-candidate-Pravin-Pathak-ruckus-against-fake-ballot

ग्वालियर । ग्वालियर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के तारागंज स्थित समाधिया कॉलोनी के मतदान केंद्र क्रमांक 17 और 18 में फर्जी मतदान को लेकर खासा हंगामा हो गया। नवकरणीय ऊर्जा मंत्री नारायण सिंह कुशवाहा यहां से भाजपा के टिकट पर  चुनाव लड़ रहे हैं वहीं प्रवीण पाठक यहां से कांग्रेस के उम्मीदवार है। दरअसल शाम को  मतदान  समाप्त होने से पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं को स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता और एक महिला कार्यकर्ता द्वारा बार-बार मतदान केंद्र के भीतर जाकर लोगों को समझाइश देना और फर्जी मतदान कराने की सूचना मिली थी। इस पर यह लोग वहां पहुंचे जब महिला से उसकी मौजूदगी का कारण पूछा गया तो उसने कहा कि वह इलाके की वोटर है लेकिन उसके हाथों पर स्याही नहीं थी। इसी को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हंगामा खड़ा कर दिया।

इसी बीच सूचना मिलते ही वहां कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक भी आ गए उन्होंने पुलिस अफसरों से तत्काल महिला का पता लगाने और ग्रोथ पब्लिक स्कूल के सीसीटीवी फुटेज मांगे। और टी आई से उलझ गए । उन्होंने टी आई पर महिला का साथ देकर फर्जी मतदान कराने के आरोप लगाये। । टी आई ने बहुत समझाने का प्रयास किया लेकिन प्रवीण लगातार उनपर आरोप लगाते रहे । वहां मौजूद सीएसपी देवेन्द्र सिंह कुशवाह ने भी कांग्रेस प्रत्याशी को समझाने का बहुत प्रयास किया लेकिन वो उनसे भी बहस करने लगे। काफी बहस के बाद आखिरकार स्कूल में सामग्री बंद कर रहे मतदान कर्मियों को बस लगाकर पुलिस ने अपनी अभिरक्षा में वापस भेजा और बहुत मुश्किल से कांग्रेस कार्यकर्ताओ को वहां से रवाना किया।  ।कांग्रेस का आरोप है कि पुलिस और स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिनभर मर्जी मतदान करवाया है। इसकी वह चुनाव आयोग से शिकायत करेंगे । वहीं पुलिस ने इसे मात्र अफवाह बताया है और फर्जी मतदान जैसी किसी भी आशंका से इनकार किया है।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News