Healthy Politics: कांग्रेस विधायक ने केंद्रीय मंत्री को ट्वीट कर दिया धन्यवाद

Published on -

ग्वालियर,अतुल सक्सेना। Healthy Politics ग्वालियर दक्षिण से कांग्रेस के विधायक प्रवीण पाठक का ट्वीट चर्चा का विषय बन गया है। इस ट्वीट के माध्यम से उन्होंने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का आभार प्रकट किया है। दरअसल तोमर के प्रयासों से भिंड में जल्द ही सैनिक स्कूल की स्थापना होने जा रही है।

यह भी पढ़ें- Morena News : मुरैना से भोपाल भेजा जा रहा था लाखों रुपये का पनीर, प्रशासन ने की कार्रवाई

वर्तमान परिदृश्य की राजनीति में आमतौर पर ऐसे मौके बिरले की नजर आते हैं जब विरोधी भी तारीफ करें। लेकिन स्वस्थ राजनीति का तकाजा यही है। ऐसा ही एक ट्वीट इस समय चर्चाओं में है जिसमें ग्वालियर दक्षिण के कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक ने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को ग्वालियर चंबल संभाग में सैनिक स्कूल की उपलब्धि देने के लिए साधुवाद दिया है। ट्वीट में प्रवीण ने लिखा है “राजनीति नहीं विकास के ऐनक से देखिए।

यह भी पढ़ें- Sehore News : सरकारी स्वास्थ्य विभाग की खुली पोल, सोशल मीडिया से हुआ मामला उजागर

वीरों की भूमि ग्वालियर चंबल संभाग को सैनिक स्कूल की उपलब्धि देने के लिए नरेंद्र सिंह तोमर जी के प्रयासों को साधुवाद। बघेलखंड के बाद चंबल से भी सेना के शौर्य को सीखकर निकलेगे नौनिहाल।” दरअसल हाल में ही भिंड के मालनपुर में सैनिक स्कूल खोलने की घोषणा हुई है जिसके लिए लंबे समय से केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर प्रयासरत थे। रीवा के बाद यह मध्य प्रदेश का दूसरा सैनिक स्कूल होगा।

यह भी पढ़ें- Sehore News : कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाते नजर आए 5 बदमाश, मामला दर्ज

देश के किसी भी जिलों की तुलना में ग्वालियर चंबल अंचल के जिलों से सबसे ज्यादा सैनिक भारतीय सेना में शामिल होते हैं। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि सैनिक स्कूल की स्थापना आने वाले समय में युवाओं को और ज्यादा प्रेरित करेगी कि वे भारतीय सेना का हिस्सा बने। हालांकि प्रवीण पाठक के इस ट्वीट पर कुछ लोग तंज भी कस रहे हैं और कह रहे हैं कि तारीफ नरेंद्र सिंह तोमर जी की जरूर है पर निशाना कहीं और है।


About Author

Ram Govind Kabiriya

Other Latest News