पर्यवेक्षक के सामने बोले अधिकांश कांग्रेसी, हमने तो काम किया, क्यों हारे पता नहीं

Congressmen-said-that-they-did-not-know-why-they-lost-

ग्वालियर। लोकसभा चुनाव में करारी हार झेलने के बाद भी कांग्रेस में बहुत कुछ बदला नहीं है। आज भी कांग्रेस नेता अपने वैभवशाली इतिहास को ही अंतिम सच मानकर चल रहे है जबकि हालात बहुत बदल चुके हैं। ताजा मामला ग्वालियर का है जहाँ हाई कमान के निर्देश पर हार के कारण जानने निकले पर्यवेक्षक ग्वालियर पहुंचे लेकिन वो औपचारिकता कर निकल गए। मीटिंग में मौजूद सभी कांग्रेसियों ने कहा कि उन्हें नहीं पता क्यों हारे?

गरीबों और जमीनी लोगों की बात करने वाली कांग्रेस अब अपने ही जमीनी कार्यकर्ताओं से दूरी बना रही है। ग्वालियर में भी ऐसा ही हुआ जब लोकसभा चुनाव में मिली हार के कारणों का पता लगाने पार्टी के  केन्द्रीय पर्यवेक्षक और राष्ट्रीय सचिव संजय कपूर क्षेत्रीय संयोजक  राहुल राय के साथ पहुंचे। बैठक कांग्रेस कार्यालय में ना बुलाकर एक होटल के AC हॉल में आयोजित की गई। बैठक में जिले के मंत्रियों,विधायकों,हारे हुए प्रत्याशियों और मोर्चा संगठन के अध्यक्षों को आमंत्रित किया गया। खास बात ये रही कि हार के कारणों को जानने आये केंद्रीय पर्यवेक्षक की बैठक से कांग्रेस के जमीनी कार्यकर्ताओं,मंडलम अध्यक्ष, सेक्टर अध्यक्ष और ब्लॉक अध्यक्षों तक को दूर रखा गया जो वास्तव में हर समय जनता के बीच रहते हैं और उसकी नब्ज जानते हैं। बातचीत का नतीजा भी वही निकला। अधिकांश नेता बोले हम क्यों हारे पता नहीं? पर्यवेक्षक ने जब नेताओं से सवाल किये कि बताइए किसने क्या क्या काम किये तो अधिकांश ने जवाब दिया हमने तो पूरी ईमानदारी से काम किया दूसरे की वो जाने। किसी ने कहा कि मोदी के चेहरे और राष्ट्रवाद के चलते हमें वोट नहीं मिले। तो कोई बोल हम अपनी योजनाओं का प्रचार ठीक से नहीं कर पाए। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News