सिपाही कर रहा था अवैध वसूली, ट्रेक्टर-ट्रक चालकों ने लगाई पिटाई, वीडियो वायरल

Published on -

ग्वालियर । पुलिस लाइन में तैनात एक हवलदार को खुलेआम अवैध वसूली करना उस वक्त भारी पड़ गया जब अवैध वसूली से परेशान आधा दर्जन से ज्यादा ट्रक ट्रैक्टर चालकों ने हवलदार को घेरकर जमकर पीट दिया। हवलदार ने इस दौरान भागने और अपनी वर्दी उतारने का भी प्रयास किया लेकिन भीड़ के चलते वो इसमें सफल नहीं हो पाया। लोगों ने पिटाई का वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया। जिसके बाद एसपी ने हवलदार को निलंबित कर दिया।

ग्वालियर के आकाशवाणी तिराहे से गोले का मंदिर चौराहे तक भूसे के ट्रक ट्रैक्टर और अन्य लोडेड वाहन निकलते हैं जिससे पुलिस के अवैध वसूली के आरोप लगते रहते है। पुलिस की इस अवैध वसूली से वाहन चालक परेशान रहते है। वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होती। बीते रोज भी एक हवलदार ने वसूली करने के लिए ट्रकों और ट्रेक्टरों को रोका और पैसों की मांग करने लगा। नियमित रिश्वत से ज्यादा पैसे मांगने और रौब झाड़ने से परेशान होकर ट्रक-ट्रैक्टर चालकों ने इसका विरोध किया तो हवलदार रुतबा दिखाने लगा। लेकिन रोज रोज की वसूली से परेशान वाहन चालकों ने हवलदार को घेर लिया और उसकी पिटाई लगा दी। इस दौरान हवलदार ने भागने की और वर्दी उतारने की कोशिश की लेकिन लोगों ने उसे पकड़ लिया फिर कार मे बैठाकर गोला का मंदिर थाने ले गए। थाने में उतरते ही हवलदार भाग निकला। घटना के दौरान लोगों ने हवलदार का वीडियो भी बना लिया बाद में ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो मिलने पर एसपी नवनीत भसीन ने इस वीडियो के आधार पर हवलदार की तस्दीक कराई जिसकी पहचान लाइन में पदस्थ राम अवतार के रूप में हुई। एसपी ने आरोपी हवलदार राम अवतार को निलंबित कर दिया और मामले की विभागीय जांच के लिए आदेश दिए है।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News