ग्वालियर। गोला का मंदिर चौराहे के पास रविवार को एक टैंकर ने युवती को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में युवती की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से गुस्साए युवती के परिजनों ने हंगामे का प्रयास किया लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस की समझाइश के बाद यातायात बहाल हो सका।
गोला का मंदिर थाना पुलिस के अनुसार जे बी मंघाराम फैक्ट्री के पास रमटापुरा में रहने में रहने वाली 20 साल की मंजू शाक्य अपनी बहन भारती और एक अन्य सहेली के साथ जा रही थी तभी मुरैना की ओर से आ रहे टैंकर क्रमांक HR 55 R 4790 के चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए अपनी चपेट में लिया। हादसे में मंजू की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद टैंकर चालक टैंकर छोड़कर मौके से भाग निकला। घटना की सूचना मिलते ही मंजू के परिजन घटनास्थल पर पहुँच गए और गोला का मंदिर चौराहे पर रखे बेरीकेट बीच सड़क पर रखकर चक्काजाम का प्रयास किया उनकी मांग थी कि आरोपी वाहन चालक को तत्काल गिरफ्तार किया जाए। सूचना मिलते ही पुलिस के आला अफसर भी मौके पर पहुँच गए। काफी मशक्कत के बाद पुलिस अधिकारी मंजू के परिजनों को समझा-बुझा पाए। तब जाकर यातायात बहाल हो सका। पुलिस ने मंजू के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज मर्ग कायम कर लिया है।