डबरा, सलिल श्रीवास्तव। भाजपा नेता जितेंद्र रावत पर बीती रात दो युवकों ने बंदूक से फायर कर जानलेवा हमला (Attack on BJP leader Jitendra Rawat) कर दिया। गनीमत ये रही कि गोली भाजपा नेता की गाड़ी के टायर में लगी जिससे टायर फट गए। जितेंद्र रावत की शिकायत पर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है।
भितरवार कृषि उपज मंडी के पूर्व अध्यक्ष, भाजपा नेता जितेंद्र रावत ईटमा ने बताया कि वे बीती रात अपनी ससुराल पक्ष में होने वाली शादी में शामिल होने देर रात 12:00 बजे के लगभग भितरवार बस स्टैंड के पास पहुंचे। यहाँ से बारात शुरू होनी थी इसी बीच 2 लोग आए और उन्होंने गोली चला दी। पहली गोली उनकी सफारी गाड़ी के टायर में लगी जब उन्होंने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने तत्काल दूसरी गोली भी चला दी।

ये भी पढ़ें – शिवराज सरकार की गलती का खामियाजा OBC वर्ग को भुगतना पड़ रहा : कुणाल चौधरी
जितेंद्र रावत ने बताया कि मौके पर और भी लोग खड़े हुए थे यह तो खुशकिस्मती ही रही है कोई बड़ी घटना नहीं हुई मैंने तत्काल गाड़ी से उतर कर अपनी जान बचाई और लोग भी आ गए तो आरोपी मौके से भाग गए। उन्होंने बताया कि दो लोगों को मैं पहचानता था इनका नाम गोलू और कुलदीप रावत उर्फ़ चैम्पियन है उनके साथ और लोग भी थे जिन्हें मैं नहीं जानता। घटना की सूचना उन्होंने तत्काल भितरवार पुलिस को दी।
ये भी पढ़ें – पद्म विभूषण पंडित शिवकुमार शर्मा का निधन , शास्त्रीय संगीत जगत में गहरा आघात
भितरवार एसडीओपी अभिनव कुमार बारंगे ने बताया कि जितेंद्र रावत पर जान लेवा हमला करने वाले दो लोगों के विरुद्ध हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है, शीघ्र ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।