MP उपचुनाव 2020- ग्वालियर में 17 स्थानों पर की जा सकेंगी चुनावी सभाएं

दमोह उपचुनाव

ग्वालियर, अतुल सक्सेना।  प्रदेश में 28 सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव (BY Election) की तैयारियां चुनाव आयोग के साथ साथ जिला प्रशासन ने भी शुरू कर दी हैं। ग्वालियर जिले में भी तीन सीटों पर उपचुनाव होना है। इसके मद्देनजर प्रशासन ने चुनावी सभाओं के लिये स्थान तय कर दिए गए हैं।

ग्वालियर नगर सीमा एवं डबरा विधानसभा क्षेत्र में सभाओं के लिए 17 स्थल निर्धारित किये गए हैं। इसी तरह डबरा व पिछोर इत्यादि कस्बों में भी चुनावी सभाओं के लिये स्थान निर्धारित किए गए हैं। इन सभा स्थलों पर राजनैतिक दल एवं अभ्यर्थी, प्राधिकृत अधिकारियों से अनुमति लेकर सभायें कर सकेंगे। सभाओं के दौरान कोविड गाइडलाइन (Covid guideline) का पालन करने के निर्देश भी इस आदेश में दिए गए हैं। सभा में सम्मिलित होने वाले सभी अभ्यर्थी व उनके अभिकर्ता, कार्यकर्ता एवं अन्य व्यक्तियों को मास्क लगाना अनिवार्य होगा। साथ ही सभा स्थल पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी करना होगा।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।