ग्वालियर । शहर में कुछ दिनों से संचालित ई पैसा नाम की कंपनी लोगों के पैसे लेकर शहर से रफूचक्कर हो गई है। जब इस बात की जानकारी कंपनी में काम करने वाले मार्केटिंग के युवकों को लगी तो वह थाने जा पहुंचे और हंगामा करने लगे। उनके पीछे पीछे पीड़ित दुकानदार भी जा पहुंचे। उन्होंने अपने साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत की। पुलिस ने युवकों की शिकायत पर कंपनी के संचालक सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दरअसल खेड़ापति कॉलोनी में एक ई पैसा कंपनी के संचालक शशांक कुमार व उनके तीन साथियों ने मिलकर एक दफ्तर खोल रखा था । इस दफ्तर को संचालक ने एक महीने पहले ही खोला था। इस कंपनी का काम मोबाइल रिचार्ज के बेलेंस को दुकानदारों बेचना था और यह काम भर्ती किए गए मार्केटिंग के लोगों से करवाया जाता था इस कंपनी के संचालक ने पहले तो मार्केट में अपनी पकड़ दुकानदारों के बीच मार्केटिंग करने वाले युवकों के माध्यम से बनाई और एक महीने तक मोबाइल रिचार्ज का बैलेंस का आदान-प्रदान ईमानदारी से करती रही। जिसके बाद कंपनी ने पूरा विश्वास मार्केटिंग करने वाले युवकों के द्वारा दुकानदारों के बीच बना लिया और मार्केटिंग करने वाले युवकों से एक एक लाख रुपए तक का बैलेंस के पैसे लेने लगी। लेकिन गुरुवार के दिन इन सभी युवकों ने मार्केट से दुकानदारों द्वारा दिया गया पैसे का कलेक्शन कंपनी में जमा करा दिया। जिसके बाद पूरा पैसा समेटकर यह कंपनी रातों रात गायब हो गई और दुकानदारों को दिया गया बैलेंस भी जीरो हो गया जिसके बाद यहां दुकानदार मार्केटिंग करने वाले युवकों को पकड़ने लगी लगे जिसके बाद मार्केटिंग करने वाले युवक आज शुक्रवार की सुबह ई पैसा कंपनी के कार्यालय पर पहुंचे तो वहां ताला लगा देखा जिससे युवकों को पता चला कि कंपनी उनका करोड़ों का पैसा वसूल कर रफूचक्कर हो गई है। मार्केटिंग करने वाले युवक पड़ाव थाना जा पहुंचे और वहां हंगामा करने लगे। हंगामे की जानकारी पुलिस के आला अधिकारियों को लगी तो वह मौके पर जा पहुंचे और युवकों द्वारा की गई शिकायत पर कंपनी संचालक सहित तीन लोगों पर मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।