Gwalior में स्वर्ण रेखा नदी पर मलेशिया की तकनीक पर बनेगी एलिवेटेड रोड, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और सीएम शिवराज ने दी 1199 करोड़ की सौगात

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। मध्य प्रदेश और ग्वालियर (MP, Gwalior) के लिए आज 15 सितम्बर का दिन ऐतिहासिक और यादगार बन गया जब केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari ) ने ग्वालियर में सौगातों की झड़ी लगा दी। ग्वालियर में स्वर्ण रेखा नदी पर बनने वाली एलिवेटेड रोड के शिलान्यास करते हुए उन्होंने घोषणा की कि एलिवेटेड रोड के प्रथम चरण के साथ ही दूसरे चरण के टेण्डर की प्रक्रिया भी शुरू हो जायेगी। स्वर्ण रेखा पर एलीवेटेड रोड निर्माण से ग्वालियर के विकास का नया अध्याय शुरू होगा। श्री गड़करी ने ग्वालियर से इटावा तक फोरलेन सड़क निर्माण की घोषणा भी की। नितिन गडकरी  ने एलिवेटेड रोड , अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल (ISBT) और 122 किलोमीटर लम्बी 7 सड़कों सहित लगभग 1199 करोड़ रुपये की लागत के विकास कार्यों के शिलान्यास व लोकार्पण किया।

समारोह की अध्यक्षता कर रहे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि ग्वालियर विकास की नई उड़ाने भर रहा है इसे और गति दी जायेगी। उन्होंने घोषणा की कि लगभग 926 करोड़ रुपये की लागत की परियोजना के तहत चंबल व कोतवाल डैम से ग्वालियर के लिये पानी लायेंगे, जिससे शहर के सभी 66 वार्डों में दीर्घकाल तक पेयजल की आपूर्ति हो सकेगी। कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर (Union Minister Narendra Singh Tomar) तथा केंद्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Ministers Jyotiraditya Scindia) बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद थे।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....