जेयू में एक ही सीट पर जमे कर्मचारियों के होंगे तबादले

Published on -
employees-who-sit-in-one-seat-will-be-transferred-jivaji-university

ग्वालियर। जीवाजी विश्व विद्यालय में वर्षों से एक ही सीट पर जमे बैठे कर्मचारियों को हटाया जाएगा यानि उनके तबादले किये जायेंगे। 

जीवाजी विश्व विद्यालय में अपने प्रभाव या राजनैतिक सैटिंग के चलते बहुत से कर्मचारी एक ही सीट पर वर्षों से जमे हैं। जिसको लेकर कई बार शिकायतें की गईं छात्र नेताओं और छात्र संगठनों ने प्रदर्शन भी किये। बताया कि ये कर्मचारी स्टूडेंट्स को परेशान करते हैं लेकिन विश्व विद्यालय प्रशासन ने इसकी तरफ कोई ध्यान नहीं दिया। कई बार कार्य परिषद में भी ये मामला उठा लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला।  लेकिन प्रदेश में कांग्रेस के सरकार आने के बाद विश्व विद्यालय में लगातार प्रदर्शन कर रहे NSUI की चेतावनी के बाद अब विश्व विद्यालय प्रबंधन जल्दी ही इन कर्मचारियों को उनके पद से हटाने वाला है। कुलपति प्रोफ़ेसर संगीता शुक्ला के अनुसार लम्बे समय से एक ही स्थान पर जमे कर्मचारियों की तबादला सूची तैयार कर ली गई है और एक सप्ताह में  इसे जारी कर दिया जाएगा।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News