ग्वालियर, अतुल सक्सेना। बेटियां देवी का स्वरूप होती हैं, नवरात्रि में उनकी पूजा की जाती है, माता पिता भी उनके पैर छूकर आशीर्वाद लेते हैं। लेकिन ग्वालियर (Gwalior) में एक पिता का ऐसा घिनौना चेहरा सामने आया है कि नाबालिग बेटी (Minor Daughter) को उसकी शिकायत करने पुलिस (Gwalior Police) के पास जाना पड़ा। बेटी की शिकायत पर पुलिस ने पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पिता की हरकतों से परेशान एक नाबालिग मंगलवार को एसपी की जनसुनवाई में अपनी मां के साथ पहुंच गई। मुरार थाना क्षेत्र के बड़ा गांव खुरैरी निवासी 12 साल की मासूम ने एसपी से शिकायत की कि उसका पिता उसे परेशान करता है, उसके सामने अश्लील हरकत करता है, निर्वस्त्र हो जाता है, शराब के पैग बनवाने का दबाव डालता है।
ये भी पढ़ें – पुलिस ने अपने ही थाने के हवलदार के खिलाफ किया मामला दर्ज, ये है पूरा मामला
मां ने बेटी की बात का समर्थन करते हुए कहा कि उसका पति शराब पीकर आता है, मारपीट करता है, छोटी छोटी बच्चियों से शराब के पैग बनवाता है और फिर उनके सामने ही कपड़े उतार देता है। वो कई बार इस तरह की हरकत कर चुका है। कल उसने फिर ऐसी ही शर्मनाक हरकत की जिसके बाद पुलिस में शिकायत की।
ये भी पढ़ें – बेटी ने लगाए माता पिता पर बेचने के गंभीर आरोप, UP से भागकर पहुंची Gwalior
एसपी अमित सांघी ने बताया कि पुलिस ने बच्ची की शिकायत पर उसके पिता के खिलाफ छेड़छाड़ की धाराओं और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया और जेल भेज दिया हैं।