ग्वालियर: शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न, लगभग 59.60 प्रतिशत वोटिंग

-Gwalior---About-59-60-percent-voting

ग्वालियर ।  लोकसभा के लिए जिले में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान सम्पन्न हुआ। ग्वालियर लोकसभा सीट में शामिल ग्वालियर जिले की 6 विधानसभा के साथ ही शिवपुरी जिले की 2 विधानसभा करैरा व पौहरी में मतदान समाप्ति के बाद मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत 59.60 होने का अनुमान है। ग्वालियर संसदीय क्षेत्र के सभी मतदान केन्द्रों में डाले गए वोटों की वास्तविक जानकारी प्राप्त होने के बाद मतदान का प्रतिशत बढ़ने की संभावना है। लोकसभा चुनाव में ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा में 55.79 प्रतिशत, ग्वालियर विधानसभा का मतदान प्रतिशत 58.59, ग्वालियर पूर्व का मतदान प्रतिशत 54.36, ग्वालियर दक्षिण का मतदान प्रतिशत 58.29, भितरवार का मतदान प्रतिशत 58.26 एवं डबरा में लगभग 63.90 प्रतिशत मतदान अनुमानित है। इसी प्रकार शिवपुरी जिले की करैरा विधानसभा में 63.56 एवं पोहरी में 66.50 प्रतिशत मतदान का अनुमान है।

मतदान दलों का फूलमाला से स्वागत 


About Author
Avatar

Mp Breaking News