भोपाल। चुनाव आयोग के निर्देश पर राज्य सरकार ने बीएम शर्मा कमिश्नर ग्वालियर संभाग ग्वालियर को हटा दिया है। शर्मा के स्थान पर महेश चन्द्र चौधरी को ग्वालियर संभाग का नया कमिश्नर बनाया गया है।
शर्मा को हटाने के बाद उन्हें सदस्य राजस्व मंडल ग्वालियर के पद पर पदस्थ किया गया है। वहीं चौधरी विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी मंत्रालय भोपाल के पद पर पदस्थ थे। शर्मा को लेकर भी चुनाव आयोग में शिकायत की गई थी। शिकायत के बाद आयोग ने उन्हें हटाने के निर्देश दिये थे।