दो दिन के लिए HC परिसर सील, सिविल डिस्पेंसरी के डॉक्टर निकले पॉजिटिव

ग्वालियर ।अतुल सक्सेना| ग्वालियर में बढ़ता कोरोना संक्रमण अब हाईकोर्ट पहुँच गया है। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ के परिसर में स्थित सिविल डिस्पेंसरी के चिकित्सक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसके बाद ऐहतियात के तौर पर हाईकोर्ट परिसर को 2 दिन के लिए सील कर दिया है। इस दौरान परिसर में स्थित सभी गतिविधिया बंद रहेंगी।

शहर में कोरोना पर नियंत्रण को लेकर किये जा रहे प्रयासों के प्रभावी परिणाम दिखाई नहीं दे रहे। अब शासकीय कार्यालयों से होता हुआ कोरोना हाईकोर्ट पहुँच गया है। हाई कोर्ट के अतिरिक्त महाधिवक्ता अंकुर मोदी के मुताबिक हाईकोर्ट परिसर की सिविल डिस्पेंसरी में तैनात डॉक्टर आरके चतुर्वेदी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद दो दिन के लिए हाई कोर्ट बंद करने का फैसला लिया गया है। दो दिन के बाद समीक्षा की जायेगी साथ ही डॉक्टर चतुर्वेदी के संपर्क मे आये लोगों के स्वास्थ्य की जानकारी लेकर आगे फैसला लिया जायेगा।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News