ग्वालियर।
फोटो खींचने का शौक किसी को हवालात भी पहुंचा सकता है, सुनकर थोड़ा अजीब लगेगा लेकिन शहर की पड़ाव थाना पुलिस ने चार ऐसे युवकों को गिरफ्तार किया है रेलवे ओवर ब्रिज पर खड़े होकर आधी रात को बंदूक के साथ फोटो शूट कर रहे थे। पुलिस इन युवकों का आपराधिक रिकॉर्ड तलाश कर रही है।
पड़ाव थाना पुलिस को रात को लगभग एक बजकर पंद्रह मिनट पर सूचना मिली कि कुछ युवक पड़ाव रेलवे ओवर ब्रिज पर बंदूक लहरा रहे हैं ये कार क्रमांक MP 07 CD 0398 में सवार हैं और गोली चलाकर भागे हैं। सूचना के बाद सतर्क हुई पुलिस। ने नाइट गश्त पार्टी को खबर दी। पार्टी ने घेराबंदी की तो कार सवार युवकों ने भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने इन्हें पकड़ लिया। कार की तलाशी में इनके पास से 315 बोर की लायसेंसी बंदूक मिली , एक चला हुआ और पांच जिंदा कारतूस भी मिले। पुलिस को कार में चार युवक राजपाल सिंह गुर्जर, विनोद गुर्जर, गजेन्द्र गुर्जर और बनवारी गुर्जर मिले इनके खिलाफ आर्म्स एक्ट और गोली चलाने का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने जब युवकों से गोली चलाने कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि वे खाना खाने के बाद घर जा रहे थे और आर ओ बी पर खड़े होकर फोटो खींच रहे थे। बहरहाल पुलिस इन युवकों के आपराधिक रिकॉर्ड तलाश कर रही है।