ग्वालियर, अतुल सक्सेना। दिवाली (Diwali) का त्योहार रोशनी का त्योहार है। इस दिन लोग खुशियां मनाते हैं लेकिन बहुत से परिवार ऐसे होते हैं जो गरीबी के चलते खुशियां नहीं मना पाते, ऐसे लोगों के लिए बहुत से लोग आगे आते हैं जो गरीब परिवारों के चेहरे पर खुशियां लाते हैं।
ग्वालियर (Gwalior News) के युवा व्यवसाई एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष विनय जैन ने अपने मित्र मंडल के साथ 150 गरीब बच्चों के साथ दिवाली मनाई। विनय जैन एवं उनके मित्र मंडल ने जीवाजी गंज स्थित निम्वाजी की खोह में जरूरतमंद गरीब दलित बस्ती में जाकर छोटे-छोटे बच्चों के बीच दीपावली मनाई।
ये भी पढ़ें – PM Modi Diwali 2021 : नौशेरा पहुंचे नरेंद्र मोदी, सैनिकों को दी दिवाली की बधाई, बढ़ाया हौसला
विनय जैन और उनकी टीम ने जरूरतमंद बच्चों को दिवाली पर नये कपड़े, मिठाईयां, चिप्स, आतिशबाजी, चॉकलेट, आदि वस्तुओं का वितरण करके उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं देकर उनके जीवन में खुशियां भरने का प्रयास किया।कार्यक्रम में भाजपा के जिलाध्यक्ष कमल मखीजानी, ग्वालियर विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष अभय चौधरी, वरिष्ठ समाजसेवी प्रेमचंद लखीमपुरिया सहित बड़ी संख्या में विनय जैन के सहयोगी एवं भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।
उधर यूथ रियल फ्रीडम एनजीओ ने गरीबों को वस्त्र वितरित किये, मिठाई और आतिशबाजी दी। इस मौके पर एनजीओ के डायरेक्टर सागर शर्मा के अलाव आशीष शर्मा, नितिन सिंह, दीपांशी शाक्य, सिद्धि जैन, प्रियंका, अनुज, संतोष अन्य टीम मेंबर मौजूद रहे
।